
पावर लिफ्टिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में रायपुर के दत्तात्रेय मंदिर में नेशनल और स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमे मास्टर वर्ग में छग के निसार अहमद को स्टेट और नेशनल में स्ट्रांग मेन मास्टर और उसी प्रकार छग के संजीदा खातून को स्टेट व नेशनल में मास्टर वर्ग में स्ट्रांग वूमेन के खिताब से नवाजा गया छग पावर लिफ्टिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मानिक ताम्रकार ने बताया कि प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री संजय शर्मा वीर हनुमान सिंह अवॉर्डी छग शासन विशेष अतिथि प्रोटीन विला के डायरेक्टर छग के श्री दुर्गेश साहू के द्वारा उदघाटन किया प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक लखपति सिंदूर प्रीतपाल तांडी प्रदीप क्षत्रिय छग के थे समापन एवम पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि दत्तात्रेय मंदिर समिति के अध्यक्ष हरिवल्लभ अग्रवाल ने महिला खिलाड़ी को आकर्षक टी शर्ट के साथ मेडल और कैश अवार्ड से सम्मानित किया गया प्रोटीन विला के डायरेक्टर ने सभी भाग लेने वाले खिलाड़ी को टी शर्ट प्रदान किया जिससे खिलाड़ी अति उत्साह में दिखे