स्काउट-गाइड रोवर रेंजरों ने किया पौधरोपण

राजनांदगांव 09 जुलाई 2024। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार राज्य के सभी जिले में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत राजनांदगांव विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघेरा एवं सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र बघेरा में स्काउट-गाइड ने जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, स्कूल बच्चों के साथ मिलकर पौधरोपण किया। अतिथियों ने 1 पेड़ माँ के नाम के तहत अपने घर या आसपास 1 पेड़ लगाकर उसे संरक्षित करने का आग्रह किया गया। सभी ने पर्यावरण संरक्षण, पेड़-पौधों के संरक्षण की शपथ ली। इस अवसर पर श्री गिरीश साहू, सरपंच श्री हरीश देशमुख, पंच श्रीमती सविता साहू, प्राचार्य श्रीमती व्ही सेमुअल, वरिष्ठ व्याख्याता एवं जिला सचिव श्री देवेन्द्र प्रजापति, जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री मयूख श्रीवास्तव, श्री जेपी नेताम, श्री रमेश दास साहू, श्री मुन्ना लाल साहू, श्री राजेश साहू, श्रीमती आरती साहू साहित शिक्षक, स्काउटर-गाइडर उपस्थित थे। इसके साथ ही राजनांदगांव विकासखंड के बघेरा के साथ ही स्टेशन मुढ़ीपार, मेडि़कला, हरडुवा, बोरी, गठुला, परसबोड, उपरवाह, सोमनी, मनगटा में स्काउट-गाइड रोवर रेंजर द्वारा पौधरोपण किया गया।

Related Posts

विकसित भारत बनाने में किसानों का योगदान महत्वपूर्ण: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

*एग्री कार्नीवाल-2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का शुभारंभ* *कृषि निर्यात, आधुनिक ब्रीडिंग तकनीक एवं जैव विविधता पर कार्यशाला एवं संगोष्ठी* रायपुर, 23 अक्टूबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव…

नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने संशोधित कार्यक्रम जारी

दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि में एक सप्ताह की वृद्धि 27 नवंबर को होगा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन जगदलपुर 23 अक्टूबर 2024/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *