सरगुजा संभागायुक्त जीआर चुरेन्द्र ने सम्भाग के समस्त जिला कलेक्टर को जारी किया पत्र

आमजनों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करने समय-समय पर जिला एवं खण्डस्तरीय अधिकारी स्वास्थ्य केंद्रों का करेंगे निरीक्षण

अम्बिकापुर 05 अगस्त 2024/ सरगुजा सम्भाग में विद्यमान स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आमजनों तथा जरूरतमदों को समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किए जाने हेतु सरगुजा संभागायुक्त श्री जी आर चुरेन्द्र ने सम्भाग के समस्त जिलों के कलेक्टर को पत्र जारी किया है। उन्होंने इस हेतु जिले में संचालित जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लेकर सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण रोस्टर बनाकर जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक निरीक्षण हेतु ड्यूटी लगाई जाने निर्देशित किया है।
उन्होंने पत्र में कहा है कि जिला मुख्यालय में स्थापित मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जिला अस्पताल के प्रत्येक दिवस निरीक्षण हेतु जिला कलेक्टर से लेकर अपर कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, संयुक्त कलेक्टर या जिले के कार्यरत प्रथम श्रेणी स्तर के अधिकारी जो विशेष रूप से गंभीर हो, ऐसे अधिकारियों का साप्ताहिक निरीक्षण हेतु रोस्टर बनाया जाए। सप्ताह में छः कार्य दिवस में अलग-अलग अधिकारी अलग-अलग दिवस पर जिला अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे। इसी तरह जिला स्तरीय अधिकारियों को महीने में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण की ड्यूटी लगाई जाए। इसका निरीक्षण प्रारूप विवरणात्मक स्वरूप में पृथक से निर्धारित किया जाएगा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने अनुविभाग अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व उप स्वास्थ्य केन्द्रों का सतत निरीक्षण हेतु महीने का रोस्टर तैयार कर निरीक्षण हेतु खण्ड स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का दैनिक निरीक्षण हेतु सप्ताह के 06 दिवस की दृष्टि से प्रत्येक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,अनुविभागीय दण्डाधिकारी सहित अलग-अलग अधिकारी तैनात किये जाए। इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व उप स्वास्थ्य केंन्द्रों में पदस्थ स्वास्थ्य वर्कर अपने मुख्यालय में तथा नियत भवन में आवासित होने, वहां रहकर कार्य करें। गांव में निर्मित किये गये उप स्वास्थ्य केंन्द्र स्वास्थ्य वर्करों का आवास सह डिस्पेन्सरी के रूप में स्थापित किया गया है। शासन की मंशानुरूप स्वास्थ्य वर्कर उप स्वास्थ्य केंन्द्रों में निवास करें, ऐसी पुख्ता व्यवस्था किए जाने कहा गया है।
संभागायुक्त श्री चुरेन्द्र ने पत्र में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान एवं श्रम दान की आदत डालने हेतु मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत स्वास्थ्य अमला व स्थानीय जनप्रतिनिधि व अन्य विभागों के अमलों को लेकर सप्ताह में एक दिन शनिवार को स्वास्थ्य जागरूकता सह स्वास्थ्य शिक्षा का कार्यक्रम का आयोजन कराए जाने कहा है। कार्यक्रम में नागरिक दायित्व, नागरिक समझदारी के साथ स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वच्छता बनाये रखने, गंदगी नहीं करने तथा आम जनता को समझाईश देने जैसे महत्वपूर्ण कार्य टीम के साथ करने तथा औरों को प्रेरित करने कहा है।

Related Posts

ग्रामीणों की समस्या, शिकायत और मांग का निराकरण करने प्रशासन आपके गांव पहुंचा है, इसका लाभ उठाएं: विधायक अंबिका मरकाम

जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर केरेगांव में मिले 33 आवेदनों में से अधिकांश का मौके पर किया गया निराकरण धमतरी । शासन के निर्देशानुसार आमजनो के समस्या, मांग एवं शिकायतों के…

महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के मध्य है अटूट सांस्कृतिक सम्बन्ध : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बृहन्महाराष्ट्र मंडल के 73वें वार्षिक अधिवेशन में हुए शामिल:मराठी समाज से जुड़े प्रबुद्ध जनों का किया सम्मान रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *