Saturday, September 7

स्वामी आत्मानंद कोचिंग सेंटर का शुभारंभ, कक्षा 12वीं में अध्ययनरत् विद्यार्थी कर सकते है नीट और जेईई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

महासमुंद 27 सितंबर 2023/ छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने इस वर्ष कक्षा 12वीं में अध्यनरत बच्चों के नीट और जेईई की तैयारी के लिए स्वामी आत्मानंद कोचिंग सेंटर सभी विकासखंड मुख्यालय के एक स्कूल में प्रारम्भ किया है। जिसके तहत आज विकासखंड महासमुंद में स्वामी आत्मानंद कोचिंग सेंटर का शुभारंभ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम आदर्श महासमुंद में किया गया।
स्वामी आत्मानंद कोचिंग के मुख्य नोडल अधिकारी हेमेंद्र आचार्य प्राचार्य सेजेस आदर्श महासमुंद ने बताया कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम आदर्श महासमुंद में कोचिंग सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। कोचिंग का समय शाम 4ः30 से 6ः30 तक है। वर्तमान में सेजेस नयापारा, सेजेस आदर्श, डीएमएस, आशी बाई गोलछा आदर्श कन्या के छात्र छात्राएं शामिल हो रहे हैं। अभी अध्यापन कार्य नजदीकी स्कूलों के व्याख्याताओं द्वारा कराया जा रहा हैं, आगे आनलाईन माध्यम से तैयारी रायपुर के विषय विशेषज्ञों द्वारा कराया जाएगा। जिसकी तैयारी की जा रही है।
शुभारंभ अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री लीलाधर सिन्हा, बीआरसीसी श्री जागेश्वर सिन्हा, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी तारिका कुंजाम, हीना ढालेंन, प्राचार्य श्रीमती अमी रूफस, प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक शाला शेर श्री एस.बी. लाल, प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक शाला आशीबाई गोलछा श्री गोविंद सिन्हा, प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक शाला डीएमएस श्री कौशल शुक्ला, प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक शाला बेमचा श्री पाटकर उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *