Saturday, September 7

Tag: *छत्तीसगढ़ में मछलियों के जेनेटिक्स में किया जा रहा अनुसंधान*

*छत्तीसगढ़ में मछलियों के जेनेटिक्स में किया जा रहा अनुसंधान*
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

*छत्तीसगढ़ में मछलियों के जेनेटिक्स में किया जा रहा अनुसंधान*

*थाईलैंड के वैज्ञानिक दे रहे तकनीकी सहयोग* *बलौदाबाजार भाटापारा के रामपुर में लगभग 100 एकड़ में स्थापित किया गया है एक्वा जेनेटिक्स* *निजी क्षेत्र में स्थापित देश का पहला अनुसंधान केन्द्र* *एनएफडीबी कीे सीई डॉ. सुवर्णा छत्तीसगढ़ में मत्स्य पालन के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की सराहना की* रायपुर, 30 नवंबर 2022/ छत्तीसगढ़ मछली बीज उत्पादन में देश के अग्रणी राज्यो में शामिल है। अब यहॉ मछली अनुसंधान के क्षेत्र में निजी क्षेत्र की इकाईया भी आगे आ रही है। राजधानी रायपुर से लगे ग्राम रामपुर में थाईलैंड के वैज्ञानिकों के तकनीकी सहयोग से मछली अनुसंधान केन्द्र स्थापना की गई है। राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड के मुुख्य कार्यकारी ( Chief Executive) डॉ. सी. सुवर्णा यहॉ दो दिवसीय दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ पहॅुची हैं। डॉ. सी. सुवर्णा ने जिला बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम रामपुर में स...