Saturday, September 7

Tag: Badal Saroj said — Organization expansion and mass struggle is the key to move forward

किसान सभा का कोरबा जिला सम्मेलन, बादल सरोज ने कहा — संगठन विस्तार और जन संघर्ष ही आगे बढ़ने की कुंजी, जवाहर अध्यक्ष, प्रशांत सचिव निर्वाचित
कोरबा, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

किसान सभा का कोरबा जिला सम्मेलन, बादल सरोज ने कहा — संगठन विस्तार और जन संघर्ष ही आगे बढ़ने की कुंजी, जवाहर अध्यक्ष, प्रशांत सचिव निर्वाचित

कोरबा। "जन संघर्षों को संगठित किये बिना संगठन का निर्माण नहीं किया जा सकता और और बिना संघर्ष के संगठन भी नहीं बनाया जा सकता। संगठन जितना मजबूत होगा, जन संघर्षों के विस्तार भी उतनी ही तेजी से होगा। जिले में किसान सभा को मजबूत करने की यही कुंजी है। यही वह रास्ता है, जिसके जरिए भूविस्थापितों और गरीब किसानों की आवाज सड़क से विधानसभा तक पहुंचाई जा सकती है।" ये बातें किसान सभा के दूसरे जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए किसान सभा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बादल सरोज ने कही। किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय पराते ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आज कोरबा के भूविस्थापित गरीब किसान जिस चक्की में पिस रही है, उसके खिलाफ लड़ने के लिए योजनाबद्ध ढंग से संघर्ष विकसित करने की जरूरत है। भूविस्थापन, वनाधिकार, मनरेगा, आदिवासियों पर दमन आदि जिन मुद्दों को हमने चिन्हित किया है, इनमें से हर समस्या अखि...