Sunday, September 8

Tag: Tourists are attracted by the national butterfly – Orange Oak Leaf Butterfly (Dead Leaf Butterfly) (Kalimbainachu) in Bhoramdev Sanctuary Kawardha.

भोरमदेव अभ्यारण्य कवर्धा में राष्ट्रीय तितली – ऑरेंज ओक लीफ बटरफ्लाई (डेड लीफ बटरफ्लाई) (Kalimbainachu) से आकर्षित हो रहे पर्यटक
कवर्धा, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, दुर्ग, रायपुर

भोरमदेव अभ्यारण्य कवर्धा में राष्ट्रीय तितली – ऑरेंज ओक लीफ बटरफ्लाई (डेड लीफ बटरफ्लाई) (Kalimbainachu) से आकर्षित हो रहे पर्यटक

वनमंडलाधिकारी, कवर्धा श्री शशि कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन्य जीव प्रेमी डॉक्टर रविकांत दास, वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं प्राध्यापक, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिम्स, बिलासपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा दिनांक 10 एवं 11 अप्रैल को भोरमदेव अभ्यारण्य भ्रमण किया गया जहां पर उन्हें राष्ट्रीय तितली - ऑरेंज ओक लीफ बटरफ्लाई (डेड लीफ बटरफ्लाई) (Kalimbainachu) देखने को मिला। डॉक्टर रविकांत दास ने बताया कि उन्हें अभ्यारण्य में ऑरेंज ओक लीफ बटरफ्लाई (डेड लीफ बटरफ्लाई) (Kalimbainachu) जिसे वर्ष 2020 में देश की राष्ट्रीय तितली चयनित किया गया था, देखने का अवसर मिला। ज्ञात हो की जब भी प्राणियों द्वारा छद्म धारण का उदहारण दिया जाता है तो सबसे पहले डेड लीफ का नाम लिया जाता है। ये जब अपने पंख बंद कर लेती है तो एक सूखी हुई पत्ती की हु-बहु लगती है और इस तरह से अपने भक्षियों को चकमा देती है। अगर कोई...