टिकरापारा संजय नगर में नशेड़ियों का आतंक रहवासियों में दहशत

रायपुर (N मनीषा )टिकरापारा अंतर्गत संजय नगर इलाके में सतनामी पारा में नशेड़ियों का आतंक है। एक नाबालिग छात्र को गांजा पिलाने पर जब परिवार के सदस्यों ने विरोध किया तो हसिया से हमला कर दिया इसके बाद IMNB रिपोर्टर ने मोहल्ले में पहुंचकर जांच पड़ताल की रहवासियों से चर्चा की तो दहशत और आक्रोश से भरे रहवासियों ने नशेड़ी बदमाशो का आतंक बताया और विरोध करने पर मारपीट और घातक हमला हो जाने की जानकारी दी है। आप को बता दे पिछली सरकार में अपराध बड़ने की बात पर ही भाजपा सरकार में आई और अपराध में अंकुश लगाने की घोषणा की है। लेकिन सरकार बने दो माह हो गए है। गुंडे बदमाशो पर कोई कारवाई नही हो रही है। उल्टा अपराध बड़ता ही जा रहा है।गली मोहल्ले में गुंडे बदमाशो की महफिल लगातार जम रही है।मारपीट चाकू बाजी,गोली चलने की शिकायत टिकरापारा के साथ साथ अन्य पुलिस थाना अंतर्गत अपराध घटित हो रहा है। वही दूसरी ओर मुख्य मंत्री विष्णु देव साय उप मुख्यमंत्री गृह मंत्री विजय शर्मा पुलिस मुख्यालय में आला पुलिस अधिकारियों की लगातार बैठक लेकर अपराध में अंकुश लगाने का निर्देश दे रहे है। थाना स्तर पर इस आदेश निर्देश का कोई असर होता नहीं दिख रहा है,

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बन रही विकास की नई सड़क

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बन रही विकास की नई सड़क *मैनपुर के दुर्गम वनांचल डुमरपड़ाव से जागड़ा तक पक्की सड़क का निर्माण प्रारंभ* *आजादी के 75 वर्ष बाद…

वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने ली संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक

वनोपज संग्रहण बढ़ाने लघु वनोपजों का चिन्हांकन, वन क्षेत्र अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई, मैनपाट सहित अन्य क्षेत्रों में इको टूरिज्म विकसित करने कार्ययोजना के निर्देश अम्बिकापुर । वन एवं जलवायु…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *