
केशकाल – केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बुधवार को बजट पेश किया गया। इस सम्बंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ कोंडागांव के जिला संयोजक राजकिशोर राठी ने कहा की आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने मध्यम वर्गीय कर्मचारियों को बड़ी राहत के साथ सभी वर्गों का बजट में विशेष ध्यान दिया है। टैक्स स्लैब छूट को 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख कर बड़ी राहत दी है। कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को 2 लाख करोड़ का मुफ्त अनाज, प्रति व्यक्ति आय 1.97 लाख होना। भारतीय अर्थव्यवस्था 10 से 5वे स्थान पर पहुंची, जी-20 की अध्यक्षता मिलना भारतीय अर्थव्यवस्था की बड़ी उपलब्धि है। इसी तरह कृषि स्टार्टअप योजना चालू कि जायेगी, इसके लिए ग्रीन ग्रोथ बजट बनाया जायेगा। 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जायेंगे, भारतीय मिलेट्स संस्थान का गठन किया जाएगा, सफाई कर्मचारी अब मैन होल में नही उतरेंगे। इस बजट के लिए राजकिशोर राठी ने प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी व वितामंत्री निर्मला सीतारमण को इतना सर्वहारा, आमजन को राहत देने वाला बजट देने के लिए धन्यवाद दिया है।