जगदलपुर 19 दिसंबर 2024/ कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सभी विभाग योजनाओं का गंभीरता से क्रियान्वयन करें। उन्होंने बैठक में वनाधिकार मान्यता पत्र का रिकॉर्ड रूम में व्यवस्थित पंजी संधारण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारी को जिलों में कार्यरत जिला स्तरीय अधिकारियों को स्वेच्छानुसार सप्ताह के किसी भी दिन एक विषय पर अध्यापन करवाने के लिए प्रेरित करने की पहल करने कहा। उक्त निर्देश कमिश्नर श्री सिंह ने गुरुवार को कमिश्नर कार्यालय में संभागीय अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक में दिए।
कमिश्नर ने नियद नेल्लानार योजना के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि 30 नए स्थापित कैम्पों एवं केंद्रीय गृह मंत्री के द्वारा किए गए निरीक्षण गुण्डम कैम्प के क्षेत्रों में विभागीय योजनाओं को सेचुरेशन की स्थिति में लाने का प्रयास करें। बैठक में पशुधन विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कृषक कल्याण समिति की बैठक नहीं कराने वाले 03 जिलों के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने पंचायत विभाग के मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन के ओडीएफ प्लस मॉडल राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, लखपति महिला पहल, प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य हेतु पंजीयन, जियोटेनिंग के कार्य, अमृत सरोवर योजना ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा किए। उन्होंने लक्ष्य को देखकर तय सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा दौरान कमिश्नर श्री सिंह ने आयुष्मान कार्ड के निर्माण में जिलों के अंदरूनी इलाकों में शिविर लगाकर ग्रामीणों के कार्ड निर्माण में गति देने कहा। इसके अलावा आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालन तथा स्वास्थ्य शिविर, सिकल सेल स्क्रीनिंग की प्रगति, चिरायु योजना की प्रगति, पोषण पुनर्वास केंद्र के संचालन, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम में चिंहाकन व उपचार की स्थिति और मोतियाबिंद जांच की स्थिति की समीक्षा किए। टीबी नियंत्रण हेतु निक्षय मित्र के रूप में सभी कार्यालयों को दायित्व देने के संबंध में चर्चा किए।
शिक्षा विभाग के द्वारा जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने की प्रगति तथा आवेदन-ऑनलाइन एन्ट्री की व्यवस्था, उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना, लोक शिक्षण अंतर्गत स्वीकृत कार्य, निःशुल्क सरस्वती सायकल की वितरण की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मध्यान्ह भोजन व्यवस्था और मध्यान्ह भोजन बनाने वाले स्व-सहायता समूहों को समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने न्यौता भोजन की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी स्कूलों में योजना का सुचारू संचालन एवं जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के समन्वय से योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने आधुनिक तरीके से शिक्षक विहीन स्कूल में पढ़ाई की नियमित रखने हेतु वीसी के माध्यम से कनेक्ट कर पढ़ाई करवाने की व्यवस्था पर चर्चा की। इसके साथ ही आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा एकलव्य आदर्श माॅडल स्कूल भवन निर्माण हेतु भूमि की आवश्यकता पर चर्चा किया गया। कमिश्नर ने महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पुरक पोषण आहार, आंगनबाड़ी केंद्रों भवनोें की स्थिति व भवन विहीन की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य के लिए पंचायत स्तर पर विवाह कार्यक्रम करने तथा कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए। बैठक में कृषि विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगरीय निकाय, खाद्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, विद्युत विभाग, जल जीवन मिशन, क्रेडा विभाग के योजनाओं की समीक्षा की।
कमिश्नर ने मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालन के लिए किसानों को तालाबों का पट्टा देने के लिए किसान चयनित कर योजना को गति देने के लिए सराहना की। नगरीय निकाय अधिकारियों को कांजी हाऊस की नियमित जांच करने के साथ-साथ व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों और स्कूलों में विद्युतीकरण कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
नए स्थापित कैम्पों के क्षेत्रों में विभागीय योजनाओं को सेचुरेशन की स्थिति में लाने का करें प्रयास
योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने के लिए तीन जिलों के पशुधन विकास विभाग के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश