
अम्बिकापुर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा महात्मा गांधी को नमन करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस दौरान सभी ने महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त श्री डी एन कश्यप, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, श्री रामसिंह ठाकुर सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।