




महासमुन्द 11 अगस्त 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2 अगस्त से जारी है। इस दौरान अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में जो मतदाता 18 वर्ष पूर्ण करेंगे उनका नाम जोड़ने की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा गांव-गावं में भी सेक्टर बनाकर ईवीएम एवं वीवी पैट मशीनों का प्रदर्शन कर मतांकन की जानकारी दी जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देशानुसार जिले भर में यह कार्यक्रम संचालित है।
स्वयं सेवी संस्थाओं को दी गई जानकारी
कार्यक्रम के तहत आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुंद एवं नोडल अधिकारी जिला स्वीप समिति श्री एस.आलोक के मार्गदर्शन में स्वयंसेवी संस्था के स्वयंसेवकों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की गई। जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निर्भय साहू ने बताया 2 अगस्त से 21 अगस्त तक संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं ऐसे युवक-युवती मतदाता सूची में नाम पंजीकृत कराने के लिए फॉर्म 6 भर सकते हैं इसी तरह स्थाई रूप से स्थानांतरित अथवा व्यक्तियों के नाम विलोपन के लिए फॉर्म 7 तथा नाम में संशोधन के लिए फार्म 8 भरा जा सकता है। इसके लिए दिनांक 12 एवं 13 अगस्त 2023 को प्रत्येक मतदान केंद्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने एक जागरूक नागरिक होने के नाते अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है। इस अवसर पर स्वयं सेवी संस्था के समन्वयक श्री प्रियांशु तिवारी ने उपस्थित सदस्यों को मतदान हेतु शपथ दिलाई।
लाइवलीहुड कॉलेज में 12 छात्र-छात्राएं बनेंगे मतदाता
इसी तरह गुरूवार को महासमुंद स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में स्वीप कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को मतदान अपील करने स्वीप टीम पहुंची. वहां सर्वे पर ज्ञात हुआ कि 12 छात्र-छात्राएं 18 वर्ष की हो चुकी है लेकिन मतदाता नहीं बने हैं अतः उन्हें मतदाता कैसे बने इसकी जानकारी दी गई तथा मौके पर ही फार्म भराया गया एवं उन्हें जानकारी दी गई कि 12 एवं 13 अगस्त 2023 को प्रत्येक मतदान केंद्र में विशेष शिविर आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात छात्र छात्राओं के द्वारा मतदान शपथ लिया गया। इसी तरह डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा जिला-महासमुन्द के रासेयो इकाई द्वारा महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता सभा का आयोजन किया गया जिसमें नये मतदाताओं को गुलाल लगा कर स्वागत किया गया साथ ही विद्यार्थियों को अपने अपने घरों में भी मतदान हेतु घर के सदस्यों को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम का प्रदर्शन, ग्रामीणों को दी जा रही जानकारी
वहीं मोबाइल वैन प्रशिक्षक टीम के साथ महासमुंद विधान सभा के कई मतदान केन्द्रो में जा-जाकर ईवीएम मशीनों का प्रदर्शन कर मतदाता जागरूक अभियान का संदेश दे रहे हैं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री उमेश साहू ने बताया कि 10 अगस्त को ग्राम कौंवाझर, मालीडीह, खैरझिटी, कुकराडीह, तेंदूवाही एवं 11 अगस्त को सेक्टर क्रमांक 4 अछोला ,गढ़सिवनी ,पीढ़ी मोहकम ,खडसा ,जोबा में ईवीएम का प्रदर्शन किया गया। यहां मतदाताओं ने मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत चलित मोबाइल वैन के ईव्हीएम पर मतांकन किया और व्हीव्ही पैट पर अपने मतों का वेरिफिकेशन किया तथा रजिस्टर पर हस्ताक्षर किये। वहीं प्रशिक्षण के माध्यम से वे मतदान और मतदान की प्रक्रिया को भली भांति लोगों को बताया जा रहा है। प्रदर्शन करके व चर्चा के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान किया जा रहा है।
समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को ऑडियो, वीडियों द्वारा किया जा रहा जागरूक
इसके अलावा समाज कल्याण विभाग महासमुंद द्वारा लगातार दिव्यांग को मतदाता बनाने एवं मतदान हेतु जागरूक करने शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विधानसभा महासमुंद के मतदान केंद्र सिरपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सह शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 04 नवीन मतदाता को फार्म भराया गया। इस कार्यक्रम में मतदान जागरूकता गीत ‘‘मैं भारत हूँ’’ का ऑडियो सभी शिविरार्थियों को श्रवण कराया गया।