आईएएस अधिकारियों को पेंशनरों और कर्मचारियों से अधिक 46%प्रतिशत महंगाई भत्ता क्यों?

4 मार्च प्रदेश में सभी कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने की तैयारी जोरों पर

प्रदेश में मंहगाई से सेवानिवृत्त पेंशनरों और परिवार पेंशनरों में भारी चिन्ता व्याप्त हो गई है, कोरोना काल से अब तक महंगाई के मार से घर -बाहर के सारे बजट गड़बड़ा हुआ है। इस बढ़ती और सबके ऊपर चढ़ती हुई मंहगाई के लिये केंद्र और राज्य दोनों सरकार जिम्मेदार है साथ ही राज्य में आईएएस सहित सभी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को राज्य सेवा के अधिकारियों,कर्मचारियों और पेंशनर्रो से 4%प्रतिशत अधिक महंगाई भत्ता का भुगतान किया जा रहा है।जबकि राज्य सेवा के अधिकारी कर्मचारी और पेन्शनर को इन्ही व्यूरोक्रेट के सलाह पर वित्तीय संकट के नाम पर केवल 42%प्रतिशत महंगाई भत्ता का भुगतान किया जा रहा है।उक्त आरोप भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने जारी विज्ञप्ति में लगाया है और आगे बताया है कि 4% महंगाई राहत के आदेश जारी करने और धारा 49 को विलोपित करने की 2 सूत्रीय मांग को लेकर 4 मार्च को होने वाले प्रदर्शन को लेकर पेंशनरों में काफी उत्साह है। उसे लेकर सभी जिलों में तैयारी जोरों पर है तथा लगातार बैठकें जारी है।

जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव, अन्य पदाधिकारी क्रमश: जयप्रकाश मिश्रा, द्रोपदी यादव, कुंती राणा,अनिल गोल्हानी,पूरन सिंह पटेल, अनिल पाठक,अनूप श्रीवास्तव,आर एन ताटी, ओ पी भट्ट,बी के वर्मा, राकेश जैन डी पी गजेंद्र,आर जी बोहरे,लोचन पांडेय,रमेश नन्दे,प्रवीण त्रिवेदी, प्रदीप सोनी,आलोक पाण्डे, सी एल चंद्रवंशी,बी एल यादव, उर्मिला शुक्ला, नरसिंग राम ,आर के नारद,एस के चिलमवार,वंदना दत्ता, सुरेश शर्मा, सी एम पाण्डे,महेश पोद्दार, नागेश कापेवार, अब्दुल वाहिद खान,बसंत गुप्ता, पीतांबर पारकर सोमेश्वर प्रसाद तिवारी,पी आर कटोलकर,नागेन्द्र सिंह, आई एस परिहार , एस पी गौतम, आर डी साहू पी आर साहू,बी के शर्मा, सदा राम ठाकुर,शम्भू नाथ देहारी ,दिवाकर प्रसाद द्विवेदी, पोपट लाल नाग,नामदास साहू, अनंत मोहित दास, आर एन ताटी,दिनेश कुमार सतमन श्रीमती जयमनी ठाकुर, आई सी श्रीवास्तव, के एस ठाकुर, गोपाल यादव, तीरथ यादव, आदि ने कहा है कि वर्तमान में बड़ी समस्या केन्द्र के बराबर महँगाई राहत देने का आदेश सरकार द्वारा नहीं करना मुख्य समस्या बनी हुई है,जो राज्य के पेंशनर्स हेतु आर्थिक परेशानी का कारण बना हुआ है और छत्तीसगढ़ में ऐसा भी होता है जब राज्य में कर्मचारियों को महँगाई भत्ता देने के बाद पेन्शनर को महंगाई राहत देने में लम्बा इन्तजार कराया जाता है। इस पर विचार कर समाधान निकालने की मांग की है।

वीरेन्द्र नामदेव
9826111421

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बन रही विकास की नई सड़क

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बन रही विकास की नई सड़क *मैनपुर के दुर्गम वनांचल डुमरपड़ाव से जागड़ा तक पक्की सड़क का निर्माण प्रारंभ* *आजादी के 75 वर्ष बाद…

वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने ली संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक

वनोपज संग्रहण बढ़ाने लघु वनोपजों का चिन्हांकन, वन क्षेत्र अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई, मैनपाट सहित अन्य क्षेत्रों में इको टूरिज्म विकसित करने कार्ययोजना के निर्देश अम्बिकापुर । वन एवं जलवायु…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *