रायपुर। भोपाल और जबलपुर से आई इनकम टैक्स की टीम ने आज तड़के प्रदेश के कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मारे। इनमें से कुछ व्यापारी कोयला व्यापार से जुड़े हुए हैं। इनकम टैक्स के छापे से प्रदेश में हड़कंप मच गया है। बताते हैं, रायगढ़ के एन आर इस्पात के मालिक संजय अग्रवाल के रायगढ़ और उनके भाई के राजधानी रायपुर के लाविस्ता कॉलोनी में भी इनकम टैक्स की टीम पहुंची है। इसके अलावा रायगढ़ के कोल कारोबारी राकेश शर्मा के यहां भी छापे पड़े हैं। छापे का विस्तृत ब्यौरा शाम तक मिलने के संकेत हैं। खबर है, इस छापे के लिए दिल्ली से भी इनकम टैक्स अफसरों की टीम फ्लाइट से रायपुर आई थी। इसके लिए एयरपोर्ट पर दो दर्जन से अधिक गाडियां लगाई गई थी। कल से ही खबर चर्चा में थी कि प्रदेश में इनकम टैक्स के छापे पड़ सकते हैं।
महतारी वंदन योजना के गलत भुगतान पर बड़ी कार्रवाई
*आरोपी वीरेन्द्र कुमार जोशी गिरफ्तार, बैंक खाता सीज, की जा रही वसूली की कार्रवाई* *आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी बर्खास्त* *परियोजना अधिकारी सुश्री ज्योति मथरानी एवं आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक श्रीमती प्रभा नेताम…