बिलासपुर। सोमवार सुबह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित तोरवा छठ घाट में एसडीआरएफ की नाव पलट गई। गुजरात के मोरबी में पुल हादसे में 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई तो वहीं बिलासपुर में भी अरपा नदी में नाव पलटने से लोग दहशत में आ गए। तोरवा छठ घाट में मनाये जा रहे छठ पर्व के मद्देनजर सुरक्षा को ध्यान में रखकर यहां एसडीआरएफ टीम की तैनाती की गई थी। टीम नाव के साथ मुस्तैद थी। इस दौरान मीडिया, पुलिस के लोगों के साथ कुछ अन्य लोग भी लगातार नाव में पूरे घाट की निगरानी कर रहे थे। सोमवार सुबह अघ्र्य के बाद अचानक यही नाव बीच नदी में पलट गई। उस वक्त नाव में एसडीआरएफ और पुलिस के जवान मौजूद थे, जो किसी तरह तैर कर किनारे आ गए। लोग यहां चुटकी लेते देखे गए कि जो एसडीआरएफ लोगों को बचाने आई है, उनकी ही नाव पलट गई और वे खुद नदी में डूबने लगे।
वैसे छठ पर्व पर समिति के सदस्य और अन्य पर्यटक भी मौज मस्ती के लिए इसी नाव की सवारी करते हैं। अगर उस वक्त नाव पलटी होती तो बड़ा हादसा भी संभव था। नाव पलटने के बाद एसडीआरएफ की टीम नाव को खींचते हुए किनारे लेकर आई लेकिन इस घटना से यहां थोड़े वक्त के लिए हलचल पैदा हो गई।
पानी की बहुलता एवं बांध वाले क्षेत्रों में मत्स्य टूरिज्म को दिया जाएगा बढ़ावा: मंत्री रामविचार नेताम
*प्रधानमंत्री मत्स्य किसान संपदा योजना के जरिए मत्स्य किसान बनेंगे सशक्त* *कृषि मंत्री मत्स्य कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम में हुए शामिल* रायपुर, 21 नवंबर 2024/ किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम…