
मुंबई । ए.आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो शादी के 29 सालों के बाद अलग हो जाएंगे। ए.आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा ने 19 नवंबर को तलाक का ऐलान किया। लेकिन हैरान करने वाली बात ये थी कि इसके कुछ घंटे के बाद ही उनकी बैंड मेंबर मोहिनी डे ने अपने पति से अलग होने की घोषणा कर सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी। मोहिनी डे के तलाक के बाद नेटिजंस ये अंदाजा लगाने लगे कि कहीं ए.आर रहमान-सायरा बानो के तलाक की वजह कहीं मोहिनी डे तो नहीं? अब सायरा बानो की वकील ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।
ए.आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा की तलाक की घोषणा के थोड़ी देर बाद ही उनकी बैंड की सदस्य और बेस गिटारिस्ट मोहिनी डे ने भी अपने संगीतकार पति मार्क हार्टसच के साथ रिश्ता खत्म करने की घोषणा कर दी। सोशल मीडिया पर लोग इन दोनों के तलाक को लिंक करने लगे।कुछ यूजर्स ने तो ये भी कहा कि पति-पत्नी के बीच में ‘वो’ की एंट्री हुई, जिसके बाद दोनों के रिश्ते खत्म हो गए। अब सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। वंदना ह ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि ए.आर रहमान और सायरा बानो के तलाक का मोहिनी डे के तलाक से कोई लेना-देना नहीं है। सायरा और मिस्टर रहमान ने यह फैसला खुद लिया।
वकील वंदना शाह ने कहा, ‘हर लंबी शादी उतार-चढ़ाव से गुजरती है और उनके साथ भी कुछ वैसा ही हो रहा था. मुझे इस बात बेहद खुशी है कि अगर इसका अंत हुआ है, तो यह गरिमापूर्ण तरीके से हुआ है। रहमान और सायरा दोनों एक-दूसरे का समर्थन करना जारी रखेंगे और एक-दूसरे के अच्छे होने की कामना करेंगे।’