राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना का कृषक ले रहे हैं लाभ किसान हरकचन्द साय हल्दी की कर रहे खेती

हल्दी की बनी रहती मांग मार्केट में हमेशा

जशपुरनगर 12 जनवरी 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार में किसानों को धान के साथ
अन्य फसल लेने के लिए उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं से जिले के दूरस्थ अंचल के किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। जिसके तहत् विभाग द्वारा फल क्षेत्र विस्तार से कृषकों को लाभ देने के दिशा में अभिनव पहल किया गया है।
उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत कृषकों को हल्दी उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। योजना से प्रेरित होकर कांसाबेल विकासखंड के ग्राम रजौटी के कृषक श्री हरकचन्द साय द्वारा उद्यानिकी विभाग से उचित मार्गदर्शन लेकर 0.500 हे. में हल्दी का उत्पादन किया गया। श्री हरकचन्द साय ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में हल्दी क्षेत्र विस्तार का विभागीय लाभ लिया
कृषक श्री हरकचन्द साय का कहना है कि उद्यान विभाग द्वारा दिये गये उचित मार्गदर्शन अनुसार हल्दी उत्पादन कार्य अच्छे ढंग से किया। समय-समय पर तकनीकी परामर्श प्राप्त करते हुए हल्दी का भरपूर उत्पादन ले रहे हैं।
किसान ने बताया कि उत्पादित हल्दी का विक्रय अपने घर के समीप के बाजार में किया करते हैं।
इस वर्ष हल्दी का मांग अच्छा होने से अधिक लाभ हुआ।
परिवार की आर्थिक स्थिति अब अच्छा हो गया है  उद्यान विभाग से तकनीकी परामर्श लेक और अधिक उत्पादन करने की बात कही।

  • Related Posts

    परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में सहभागिता के लिए आदर्श विद्यालय के छात्र रविशंकर हवाई जहाज से पहुंचे दिल्ली

    जशपुरनगर 12 जनवरी 25/परीक्षा पे चर्चा पर दिल्ली में  आयोजित होने वाली पैनल परिचर्चा में छत्तीसगढ़ से चयनित तीन छात्रों में से एक छात्र रविशंकर राम शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक…

    कलेक्टर ने जशपुर नगर पालिका क्षेत्र का किया निरीक्षण शहरों के सौंदर्यीकरण और अधोसंरचना के कार्य के लिए दिए आवश्यक निर्देश

    जशपुरनगर 12 जनवरी 25/कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज नगर पालिका जशपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया और मुख्यमंत्री  श्री विष्णु देव साय के   मंशानुरूप कार्य किये जाने हेतु जशपुर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *