छत्तीसगढ़ : कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति ने विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की

रायपुर. छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी दल कांग्रेस ने आगामी विधानसभा की तैयारी शुरू कर दी है और पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने शुक्रवार को चुनाव की रणनीति को लेकर विचार-विमर्श किया. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने यह जानकारी दी. कांग्रेस नेताओं ने बताया कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया की अध्यक्षता में पार्टी पीएसी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टी.एस. सिंहदेव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉक्टर चंदन यादव और अन्य सदस्य मौजूद रहे.

पुनिया ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति समेत अन्य विषयों पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा, ‘‘आज बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. बैठक में तय किया गया कि बेहतर समन्वय के साथ आगे काम किया जाए. साथ ही 2023 का विधानसभा चुनाव किस तरह से लड़ा जाए और किन-किन बातों पर विशेष ध्यान दिया जाए, इस पर भी विचार किया गया.’’ वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि बैठक में पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के प्रति कृतज्ञता प्रस्ताव पारित किया गया.

बघेल ने कहा, ‘‘पुनिया जी की अध्यक्षता में आज बैठक हुई. उन्होंने बैठक के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी. सोनिया गांधी जी ने पार्टी में जो सेवाएं दी हैं और सबसे लंबे समय तक कांग्रेस की अध्यक्ष रही हैं, उनके योगदान को याद करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष खरगे जी के नेतृत्व में पार्टी आने वाली चुनौतियों का मजबूती से सामना करेगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके साथ ही आने वाले चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा हुई. आवश्यक निर्देश हमारे प्रभारी जी द्वारा दिए गए. उसका क्रियान्वयन हम सबको करना है.’’ पार्टी के नेताओं ने बताया कि बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद नहीं थे. हालांकि, उन्होंने मरकाम की अनुपस्थिति के कारणों के बारे में जानकारी नहीं दी.

छत्तीसगढ़ में वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. राज्य में वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 90 में से 68 सीट जीती थीं, जबकि भाजपा ने 15 पर जीत हासिल की थी. वहीं, जेसीसी (जे) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने क्रमश: पांच और दो सीटें हासिल की थीं. बाद में कांग्रेस ने राज्य में चार उपचुनाव भी जीते और 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा में उसके सदस्यों की संख्या 71 हो गई है.

  • Related Posts

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से सशक्त हो रही है स्वास्थ्य सुविधा

    इसी क्रम में कैंसर उपचार की दिशा में उम्मीद की नई किरण पाइपेक तकनीक से शुरू हुई उपचार सुविधा की शुरुआत क्षेत्रीय कैंसर संस्थान के कैंसर सर्जरी विभाग में पहली…

    गणतंत्र दिवस समारोह राजपथ में शामिल होंगी समूह की दीदीयां

    गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मानित होंगी जिले के समूह की 6 महिलाएं राजनांदगांव । गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2025 को नई…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *