बेमेतरा : जिले में “मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत, बलिदानियों को किया जा रहा याद

बेमेतरा 12 अगस्त 2023 – आजादी के 75 साल के उपलक्ष्य में दो साल तक शानदार आजादी का अमृत महोत्सव का जश्न मनाया गया। जिसका इस साल स्वतंत्रता दिवस पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के साथ समापन हो जाएगा। केंद्र सरकार इस 15 अगस्त को “मेरी माटी मेरा देश” अभियान से साथ मनाने जा रही है। इस अभियान की शुरुआत 9 अगस्त से शुरू हो गयी है।
   बेमेतरा जिले में अभियान की शुरूआत भी 9 अगस्त से शुरू हुई है और यह अभियान 30 अगस्त तक चलेगा। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पूरे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने बीते मंगलवार को समय सीमा की बैठक में जिले के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को शासन के दिशा/निर्देशानुसार कार्यक्रम करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव के क्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिकों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए चलाए जा रहे स्वतंत्रता सप्ताह 13 अगस्त से 15 अगस्त 2023 के दौरान केंद्रीय और छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार“हर घर तिरंगा”कार्यक्रम का आयोजन के लिए कलेक्टर पी. एस. एल्मा ने कार्यक्रम के सफल बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी है।
    नगरीय नगर पंचायत बेरला के वार्ड 13 में कर्मा माता चौक में “मेरी माटी मेरा देश”कार्यक्रम बीते बुधवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मातृभूमि के लिए जीना, समय के प्रत्येक क्षण एवं जीवन तथा प्रत्येक कार्य को देश के लिए समर्पण करने वाले बलिदानियों को याद किया जा रहा हैं। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के इस कार्यक्रम में क्षेत्र से स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार को साल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। साथ ही शपथ ग्रहण भी किया गया।
कार्यक्रम में नगर पंचायत बेरला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री वनिष दुबे, उप अभियन्ता श्री मयंक राठौड़, अध्यक्ष श्री रास बिहारी कुर्रे, उपाध्यक्ष श्री भारत भूषण साहू, सभापति श्री राजेश दुबे, श्री सुनील जैन, प्रमोद गौसेवक, समस्त पार्षदगण, एल्डरमैन, समस्त नगर पंचायत अधिकारी/कर्मचारी, महिला स्व.सहायता समूह के सदस्यगण एवं आम नागरिक शामिल हुए।

Related Posts

महाकुंभ में सिंधी समाजसेवियों की संत साईं मसन्द साहिब के नेतृत्व में शंकराचार्यों के साथ होगी बैठक

    O भारत को हिन्दू राष्ट्र एवं विश्वगुरू बनाने की चल रही मुहिम में सिन्धी समाज की भागीदारी पर होगी चर्चा साईं मसन्द साहिब ८ से २२ जनवरी तक…

पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित

रायपुर 5 जनवरी 2025/पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी द्वारा पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के मामले की विवेचना के लिए आईपीएस श्री मयंक गुर्जर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *