राजनांदगांव 09 दिसम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने दैवीय विपत्तियों के संबंध में राहत मद अंतर्गत जिले के आपदा प्रभावितों को सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इसके अंतर्गत छुरिया तहसील में अतिवृष्टि से फसल क्षति होने पर 10327 रूपए, राजनांदगांव तहसील में अतिवृष्टि से मकान गिरने से बुधारू गाय की मृत्यु होने पर 37500 रूपए, डोंगरगांव तहसील में आग से जनहानि होने पर 4 लाख रूपए व तालाब में डूबने से जनहानि होने पर 4 लाख रूपए, डोंगरगढ़ तहसील में तालाब में डूबने से जनहानि होने पर 4 लाख रूपए की सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
बीमा सखी बनी 31 लखपति दीदियां
बीमा सखी बनने 60 लखपति दीदियों को दिया गया आवश्यक मार्गदर्शन राजनांदगांव । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में बीमा सखी…