
’श्री मिश्रा ने जनदर्शन में सुनीं आमजनों की समस्याएं, किया समाधान’
धमतरी 07 अप्रैल 2025/ धमतरी जिले के ग्राम लडेर निवासी बंशीलाल ने जमीन गलत नाम पर चढ़ जाने और पुत्र द्वारा मारपीट करने की शिकायत की गयी है, जिस पर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ने एसडीएम कुरूद को बुजुर्गों की देखभाल से संबंधित कानूनों के तहत् बंशीलाल को उसके बेटे से जीवन निर्वाह भत्ता दिलाने के निर्देश दिये है। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज जनदर्शन में मिली शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। जनदर्शन में मराठापारा निवासी श्रीमती आरती यादव ने शासन की श्रमिक कल्याण योजना मुख्यमंत्री प्रसूति सहायता योजना के तहत् मिलने वाली राशि प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया था, जिस पर कलेक्टर ने श्रमपदाधिकारी को उक्त राशि शीघ्र प्रदान करने के निर्देश दिये है। वहीं सरपंच ग्राम पंचायत सेमराबी एवं अन्य लोगों ने खेती हेतु पानी देने संबंधी मांग पत्र कलेक्टर श्री मिश्रा के समक्ष प्रस्तुत किया, जिस पर कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने कहा। इसी प्रकार भेंडरा के पर्थ कुमार ने खेत के उपर से हाईटेंशन तार जाने से फसल को होने वाली क्षति का मुआवजा प्रदान करने आवेदन दिया, कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारी को उचित कार्यवाही करने कहा। करेगांव निवासी जैनीबाई ने मंदिर के आसपास हो रहे अतिक्रमण को हटाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया, कलेक्टर ने तहसीलदार नगरी को उक्त संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने कहा। इसी प्रकार चर्रा निवासी बृृजलाल सिन्हा ने पुस्तैनी जमीन से कब्जा हटाने हेतु, आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बेलरगांव तहसीलदार को जांच करने कहा। इसी प्रकार सांकरा निवासी मिश्री लाल सिन्हा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् किश्त की राशि प्रदान करने आवेदन दिया, कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत नगरी को कार्यवाही करने कहा।
इसी प्रकार जनदर्शन में आज मुख्य रूप से तालाब किनारे अतिक्रमण हटाने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, मिलियन माईल्स कंपनी से पैसा वापस दिलाने, नौकरी प्रदान करने, श्रवण यंत्र प्रदान करने, निर्माण कार्य में रोक लगाने, विश्वकर्मा योजना का लाभ दिलाने, सहित पेंशन, प्रदान करने, प्रधानमंत्री आवास, सड़क मरम्मत, पेयजल संबंधी कुल 78 आवेदन जनदर्शन में प्राप्त हुए।