कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने ली जल संसाधन विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक

अम्बिकापुर 15 जनवरी 2025/ वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री श्री केदार कश्यप ने सरगुजा प्रवास के दौरान बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जल संसाधन विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में अंबिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव श्री राजेश टोप्पो, कलेक्टर श्री विलास भोसकर, प्रमुख अभियंता श्री इंद्रजीत उइके, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में मंत्री श्री कश्यप ने अधिकारियों को सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि आम जन की सुविधा एवं कल्याण हेतु किए जा रहे कार्यों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। काम की गुणवत्ता और ठेकेदारों पर नियंत्रण सुनिश्चित करते हुए समय सीमा में प्रगतिरत परियोजनाओं और निर्माण कार्यों को पूरा किया जाए। बैठक में विशेष सचिव श्री टोप्पो ने बताया कि पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुरूप वरिष्ठ अधिकारियों की टीम बनाकर सरगुजा संभाग के सभी जिलों का दौरा किया गया है और विभिन्न कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने शेड्यूल बनाकर साइट निरीक्षण करने भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
बैठक में विधायकों द्वारा घुनघुट्टा परियोजना द्वारा अंतिम छोर तक पानी पहुंचने और बांकी डैम में जल की निरंतर उपलब्धता हेतु अधोसंरचना निर्माण की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई जिसपर मंत्री श्री कश्यप ने विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। बैठक में घुनघुट्टा जलाशय के किनारे पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी चर्चा की गई।

  • Related Posts

    राजस्व विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड-02 की अन्नतिम पदक्रम सूची जारी

    अम्बिकापुर । आयुक्त कार्यालय सरगुजा संभाग अन्तर्गत जिला प्रशासन राजस्व पदस्थापनाधीन सहायक ग्रेड-02 पद पर 05 वर्ष पूर्ण करने वाले सहायक ग्रेड-02 से सहायक अधीक्षक के पद पर पदोन्नति के…

    शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी की लगाई गई ड्यूटी

    अम्बिकापुर । त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत प्रथम चरण में जनपद पंचायत क्षेत्र अम्बिकापुर,उदयपुर,लखनपुर में मतदान का कार्य सम्पन्न कराया जाना है शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *