मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से बालक टिंगे रितेश ने दी कुपोषण को मात
बीजापुर (IMNB). बीजापुर जिले में कुपोषण एक गंभीर समस्या बनी हुई। राज्य शासन में महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान द्वारा चिन्हाकिंत कुपोषित बच्चों को लगातार अभियान से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है। जिसका सकारात्मक परिणाम देखने का मिल रहा है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से संचालित हो रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमला कुपोषण से मुक्त करने व्यापक स्तर पर कार्य रहे है। आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से कुपोषित बच्चों की अतिरिक्त पौष्टिक आहार प्रदाय किया जा रहा। जिसमें मोरेंगाबर, पौष्टिक बिस्किट, अण्डा एवं गरम भोजन प्रतिदिन हरी सब्जी दाल, दाल में मोरेंगा पाउडर मिलाकर खिलाया जाता है। जिससे कुपोषित बच्चे तेजी से सुपोषण की अग्रसर हो रहे है।
एकीकृत बाल विकास परियोजना भोपालपटनम के सेक्टर मददेड़ अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र उस्कालेड-1 में दर्ज बच्चों क...