मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवागढ़ विधानसभा के विकास के लिए 5729.49 लाख रूपए के 63 कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन

बेमेतरा 28 दिसम्बर 2022-प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात और जनचौपाल कार्यक्रम के दौरान नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए 5729.49 लाख रूपए के 63 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा 3562.75 लाख रुपये का लोकार्पण एवं 2166.74 लाख रुपये का भूमिपूजन करेंगे।  
मुख्यमंत्री श्री बघेल नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 46 कार्याें का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री बघेल नवागढ़ विधानसभा के भेंट-मुलाकात के दौरान ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बेमेतरा के तहत-स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल नवागढ़ आई.टी.आई. भवन अतिरिक्त कार्य (सीमेंट फ्लोरिंग, हाल पार्टीशन एवं लैब के लिए प्लेटफार्म) हेतु 23.93 लाख रुपये, ग्राम बुचीपुर में सांस्कृतिक मंच निर्माण हेतु 20 लाख रु., स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल नवागढ का उन्नयन कार्य (एल. केजी एवं यू. केजी) 9.49 लाख रु., शास. प्राथमिक शाला मदनपुर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य 8.32 लाख 3., शास. प्राथमिक शाला मानपुर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य 8.32 लाख रु., शास. प्राथमिक शाला मोहतरा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य 8.32 लाख रु., शास. प्राथमिक शाला मानिकपुर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य 8.32 लाख रु., शास. प्राथमिक शाला खपरी में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य 8.32 लाख रु., शास. आयु. औषधालय धनोरा में ब्रांडिंग, योगा शेड एवं रिनोवेशन कार्य 5 लाख रुपये, शास. आयु. औषधालय घुरसेना में ब्रांडिंग, योगा शेड एवं रिनोवेशन कार्य 5 लाख रुपये, शास. आयु. औषधालय खेड़ा में ब्रांडिंग, योगा शेड एवं रिनोवेशन कार्य 5 लाख रुपये, शास. आयु. औषधालय कुंरा में ब्रांडिंग, योगा शेड एवं रिनोवेशन कार्य 5 लाख रुपये, शा. मा.शाला अकोली में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य 4.71 लाख रुपये, शा.प्रा.शाला मुर्रा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य 4.71 लाख रुपये, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला करमसेन का उन्नयन कार्य 4.69 लाख रुपये, झांकी में उपस्वास्थ्य केन्द्र का जीर्णाेद्धार कार्य 4 लाख, मुर्रा में उप स्वास्थ्य केन्द्र जीर्णाेद्धार कार्य 3.50 लाख रुपये, तेंदुआ में उप स्वास्थ्य केन्द्र जीर्णोद्धार कार्य 3.50 लाख रुपये एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ में शौचालनय निर्माण कार्य 2 लाख रुपये शामिल है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत-अमोरा दयालपुर से गनियारी आर.डी. 2400 मीटर लागत राशि 335.55 लाख रुपये एवं छ.ग. गृह निर्माण मण्डल उप संभाग के तहत-ग्राम तारेगांव में शासकीय प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य हेतु लागत राशि 12.89 लाख रुपये एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल नवागढ़ भवन/उन्नयन कार्य हेतु 29.60 लाख रुपये का विकास कार्य शामिल है।
लोक निर्माण विभाग के तहत- ढनढनी जुनी सरोवर मेला मार्ग लं. 4.20 किमी. पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य (कार्य वर्ष 2019-20) लागत राशि 578.21 लाख रुपये, समेसर नांदल घठौली मार्ग लं. 3.00 किमी. पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य (कार्य वर्ष 2019-20) लागत राशि 495.11 लाख रुपये, वि.ख. नवागढ़ के नवागांव में शास. उ.मा.वि. भवन का निर्माण कार्य (वर्ष 2019-20) लागत राशि 121.16 लाख रुपये, सेमरिया दाढ़ी मार्ग लंबाई 5.325 किमीख् पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य हेतु 946.39 लाख रुपये एवं हेमाबंद-रमपुरा-टूरा सेमरिया मार्ग के हाफ नदी पर उच्चस्तरीय पुलमय पहुंचमार्ग का निर्माण कार्य हेतु 356.07 के विकास कार्य शामिल है।
लोक स्वाथ्य यांत्रिकी विभाग के तहत-ग्राम अमलीडीह में सोलर आधारित नल जल योजना के लिए लागत राशि 28.96 लाख रुपये, दर्री में सोलर आधारित नलजल योजना के लिए 23.48 लाख रुपये, भिलौनी में रेट्रोफिटिंग नलजल योजना के लिए 66.39 लाख रुपये, चक्रवाय में रेट्रोफिटिंग नलजल योजना के लिए 73.72 लाख रुपये, झूलना में रेट्रोफिटिंग नलजल योजना के लिए 61.88 लाख रुपये, नगधा मेें सोलर आधारित नलजल योजना के तहत 26.18 लाख रुपये, तेन्दुभाठा में सोलर आधारित नलजल योजना के तहत 28.43 लाख रुपये, रोहरा में सोलर आधारित नलजल योजना के तहत 27.99 लाख रुपये, हरिहरपुर में सोलर आधारित नलजल योजना के तहत 26.43 लाख रुपये, जोगीपुर में सोलर आधारित नलजल योजना के तहत 28.63 लाख रुपये, करहीकांपा में सोलर आधारित नलजल योजना तहत 29.87 लाख रुपये, धोबनीखुर्द में रेट्रोफिटिंग नलजल योजना के लिए 24.40 लाख रुपये, झांकी में रेट्रोफिटिंग नलजल योजना के लिए 36.30 लाख रुपये, भिमपुरी में रेट्रोफिटिंग नलजल योजना के लिए 21.54 लाख रुपये, छितापार में रेट्रोफिटिंग नलजल योजना के लिए 17.44 लाख रुपये शामिल है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत-प्राथमिक शाला खपरी ए में अहाता निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, पूर्व माध्यमिक शाला मुरकुटा में अहाता निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, हाई स्कूल मेहना में अहाता निर्माण हेतु 7 लाख रुपये एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूल मल्दा में अहाता निर्माण हेतु 7 लाख रुपये के लोकार्पण कार्य शामिल है।
 
मुख्यमंत्री श्री बघेल नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 17 कार्याें का करेंगे भूमिपूजन
मुख्यमंत्री श्री बघेल नवागढ़ विधानसभा के भेंट-मुलाकात के दौरान स्वास्थ्य विभाग के तहत उप स्वास्थ्य केन्द्र गाड़ामोर में भवन निर्माण कार्य हेतु 27.73 लाख रुपये, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मारो में 01 नग जी टाईप क्वाटर भवन निर्माण हेतु 31 लाख रुपये, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जिला बेमेतरा के तहत-नवागढ़ मुख्य मार्ग से झालम रोड हेतु 32.36 लाख रुपये, मुख्य मार्ग से अटरिया रोड हेतु 10.67 लाख रुपये, मुख्य मार्ग से धनगांव रोड हेतु 51.18 लाख रुपये, मुख्य मार्ग बाघुल से गोपालभैना रोड हेतु 64.84 लाख रुपये, मुरकुटा से झांकी रोड 50.39 लाख रुपये, मानिकपुर से घोघरा हेतु 75.54 लाख रुपये, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विधानसभा नवागढ़ वि.ख. बेमेतरा में सी.सी. सड़क सह नाली निर्माण कार्य 82.32 लाख रुपये, लोक निर्माण विभाग के तहत- बेमेतरा के मुख्यमार्ग से दुधिया टेमरी मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 6.00 किमी. (कार्य वर्ष 2021-22) हेतु 702.62 लाख रुपये, जिला बेमेतरा के सोनपुरी से दामापुर मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 2.10 किमी. (कार्य वर्ष 2021-22) हेतु 234.05 लाख रुपये, जिला बेमेतरा के सोनपुरी से नवागांव मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 1.10 किमी. (कार्य वर्ष 2021-22) हेतु 129.49 लाख रुपये, जिला बेमेतरा वि.ख. नवागढ़ के तोरा में हाईस्कूल भवन का निर्माण कार्य (कार्य वर्ष 2022-23) हेतु 75.23 लाख रुपये, नवीन तहसील कार्यालय भवन नांदघाट जिला बेमेतरा का निर्माण कार्य हेतु 71.12 लाख रुपये एवं देवगांव से कुरदा मार्ग में सकरी नदी पर उच्चस्तरीय पुलमय पहुंचमार्ग का निर्माण कार्य हेतु 429.10 लाख रुपये, पंचायत एवं गामीण विकास विभाग के तहत केंवाछी में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख रुपये, वन एवं जलवायु परिवर्तत विभाग के तहत गिधवा-परसदा पक्षी विहार अन्तर्गत पक्षी जागरुकता एवं शिक्षण केन्द्र निर्माण कार्य हेतु 92.60 लाख रुपये का भूमिपूजन कार्य शामिल है।

Related Posts

महाकुंभ में सिंधी समाजसेवियों की संत साईं मसन्द साहिब के नेतृत्व में शंकराचार्यों के साथ होगी बैठक

    O भारत को हिन्दू राष्ट्र एवं विश्वगुरू बनाने की चल रही मुहिम में सिन्धी समाज की भागीदारी पर होगी चर्चा साईं मसन्द साहिब ८ से २२ जनवरी तक…

पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित

रायपुर 5 जनवरी 2025/पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी द्वारा पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के मामले की विवेचना के लिए आईपीएस श्री मयंक गुर्जर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *