एयर फोर्स के विमान और हेलीकॉप्टर आग बुझाने भोपाल पहुँचेंगे
भोपाल एयरपोर्ट रात भर खुला रहेगा
सतपुड़ा भवन की जिन मंजिलों में आग लगी, वहाँ 3 विभाग के स्थापना संबंधी कार्य होते थे
किसी भी विभाग का टेण्डर एवं प्रोक्योरमेंट संबंधी कार्य नहीं होता था
जनजातीय क्षेत्रीय विकास कार्यालय का कार्य ऑनलाइन होता है, इसलिये कोई कार्य प्रभावित नहीं होगा
आग से जनजातीय क्षेत्रीय विकास कार्यालय की नस्तियाँ और उपकरण आदि नष्ट हो गये हैं। इस कार्यालय का अधिकांश कार्य ऑनलाइन होता है। इसलिये कोई भी कार्य प्रभावित नहीं होगा। कार्यालय में अति महत्वपूर्ण दस्तावेज संधारित नहीं होते थे। ये दस्तावेज शासन में रहते हैं। स्थापना के दस्तावेज आयुक्त कार्यालय में रहते हैं, जिसका विंग पृथक है।
मुख्यमंत्री ने की केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह से फोन पर बात
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गृह मंत्री श्री अमित शाह से फोन पर चर्चा कर आग की घटना की जानकारी दी और आवश्यक मदद माँगी।
मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री श्री सिंह से की बात
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से दूरभाष पर चर्चा कर आग बुझाने के लिये एयर फोर्स की मदद माँगी है। रक्षा मंत्री ने एयर फोर्स को निर्देश दिये हैं। आज रात एयर फोर्स के एएन-32 विमान और एमआई-15 हेलीकॉप्टर भोपाल पहुँचेंगे। ये विमान और हेलीकॉप्टर बकेट द्वारा सतपुड़ा भवन पर ऊपर से पानी डाल कर आग बुझाने का कार्य करेंगे। भोपाल एयरपोर्ट रात भर खुला रहेगा।