मुख्यमंत्री डॉ. यादव और केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री पाटिल ने दी 3 नवनिर्मित विद्युत उप-केन्द्रों की सौगात

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल ने ग्राम बामोरा में 2.5 करोड़ रूपये लागत से बने 5 एमव्हीए की क्षमता से नव निर्मित 33/11 के.वी. उप-केन्द्र का लोकार्पण किया। साथ ही तराना के ग्राम रावणखेड़ी और जवासिया कुमार के 33/11 के.वी के नवीन विद्युत उपकेन्द्रों का भी लोकार्पण किया।
ग्राम बामोरा विद्युत उपकेन्द्र से 8 ग्राम बामोरा, आकासोदा, असलाना, देवराखेड़ी, बुचाखेड़ी, खेमासा, तालोद और सेमदिया में लगभग 6 हजार बिजली उपभोक्ता लाभांवित होंगे। उप-केन्द्र से ट्रिपिंग एवं वोल्टेज की समस्या से ग्रामीणों को निजात मिलेगी। ग्राम रावणखेड़ी में 2 करोड़ की लागत राशि से बने 33/11 के.वी विद्युत उपकेन्द्र से 6 ग्राम खोकिरिया, तेजलाखेड़ी, झुमकी, खेड़ा-चिताव्लिया एवं सुमराखेड़ी में लगभग 4400 उपभोक्ता लाभांवित होंगे। ग्राम जवासिया कुमार में 2 करोड़ की लागत राशि से 33/11 के.वी. के नवीन विद्युत उप-केन्द्र से 5 ग्राम सारोला, आसेर, जवासिया कुमार, बोरदा धाकड़ व बेलरी में लगभग 4512 उपभोक्ता लाभांवित होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का ग्राम रत्नाखेड़ी से ग्राम बामोरा के मार्ग में नागरिकों द्वारा जगह-जगह पर स्वागत किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल सहित श्री रवि सौलंकी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    टी.बी. उन्मूलन 2025 के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता मिले: राज्यपाल पटेल

    राज्यपाल ने विवेकाधीन निधि से एसोसिएशन को दिए एक लाख रुपये राजभवन में एम.पी. स्टेट टी.बी. एसोसिएशन की हुई बैठक भोपाल । राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि सरकार…

    इन्वेस्टर्स मीट से तीन लाख 75 हजार करोड़ के मिले हैं निवेश के प्रस्ताव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    मुख्यमंत्री ने रीवा एयरपोर्ट से वीडियो कान्फ्रेंसिंग से शहडोल संभाग के उद्योगपतियों से किया संवाद भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा एयरपोर्ट से वीडियो कान्फ्रेंसिंग से शहडोल संभाग…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *