अम्बिकापुर 06 अगस्त 2024/ कलेक्टर श्री विलास भोसकर द्वारा गत सोमवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा में औचक निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के ओ.पी.डी, आई.पी.डी., वार्ड, लैब, फिजियोथेरेपी विभाग आदि का निरीक्षण कर संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार हेतु ओ.पी.डी. पंजीयन तथा दवा वितरण काउंटर के सामने बारिश से बचाव हेतु शेड निर्माण, पुराने शेड की मरम्मत, दवाओं की अस्पताल में पर्याप्त उपलब्धता, आवश्यकतानुसार टाईल्स कार्य तथा मरीजों को समय पर समुचित इलाज किये जाने हेतु निर्देश दिए। साथ ही परिसर में विद्युत व्यवस्था हेतु उचित प्रबंधन हेतु निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से सशक्त हो रही है स्वास्थ्य सुविधा
इसी क्रम में कैंसर उपचार की दिशा में उम्मीद की नई किरण पाइपेक तकनीक से शुरू हुई उपचार सुविधा की शुरुआत क्षेत्रीय कैंसर संस्थान के कैंसर सर्जरी विभाग में पहली…