
माटीकला प्रशिक्षण केन्द्र में सुविधायें विकसित करने के दिये निर्देश
धमतरी 02 अप्रैल 2025/कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज अपने कुरूद प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत् बन रहे घरों का अवलोकन किया और इसकी मैदानी हकीकत जानी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत किए जा रहे सर्वे की प्रगति, योजना के तहत पात्र-अपात्र हितग्राहियों की संख्या और अब तक बन चुके आवास तथा उनके भुगतान आदि की जानकारी उपस्थित अधिकारियों से ली। इस दौरान कलेक्टर ने गांव में जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी की उपलब्धता, पेयजल की नियमित आपूर्ति, बोर की संख्या सहित जल स्त्रोत की उपलब्धता आदि के बारे में ग्रामीणों से चर्चा की।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की हितग्राही ग्राम उमरदा की श्रीमती निर्मला बाई के घर भी पहुंचे और घर निर्माण की गुणवत्ता देखी। श्रीमती निर्मला बाई ने कलेक्टर को बताया कि वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत उसका घर स्वीकृत हुआ है। योजना अंतर्गत 2 किश्तों का भुगतान उसे प्राप्त हो गया है, जिसकी मदद से उन्होंने अपने मकान को छत लेबल तक पूरा कर लिया है। श्रीमती निर्मला ने बताया कि घर पूरा करने के लिए अंतिम किश्त अभी मिलनी बाकी है, किश्त मिलते ही छत ढलाई का भी काम पूरा हो जायेगा। कलेक्टर ने उक्त कार्य को शीघ्र पूरा करने कहा।
प्रवास के दौरान कलेक्टर ने मंदरौद स्थित माटीकला प्रशिक्षण भवन का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से गांव व गांव के आसपास कुम्हार परिवारों की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि माटीकला से अधिक से अधिक कुम्हार परिवारो को जोड़कर उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करें। ताकि उनके कार्य में आधुनिकता अनुरूप निखार आ सके। इसके लिए भवन में सभी मूलभूत सुविधायें जैसे बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, एसडीएम कुरूद श्री नभसिंह कोसले के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।