क्रेडा अध्यक्ष स्वर्णकार ने बीमा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जगदलपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत प्रचार-प्रसार हेतु बीमा रथ को छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष श्री मिथिलेश स्वर्णकार द्वारा गुरूवार 01 दिसम्बर को कृषि विभाग के उप संचालक कार्यालय में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री तरूण प्रधान, उप संचालक कृषि उद्यानिकी श्री सुरेश ठाकुर, सहायक संचालक कृषि श्री लखनधर दीवान एवं बीमा कंपनी बजाज एलियांज के प्रतिनिधि श्री विरेन्द्र शर्मा सहित कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि रबी मौसम में कृषि एवं उद्यानिकी फसलों के बीमा के लिए किसानों के बीच जागरूकता लाने एवं अधिक से अधिक कृषकों को बीमा आवरण में शामिल किये जाने हेतु 01 दिसंबर से 07 दिसंबर तक जिले के प्रत्येक विकासखण्ड के अधिसूचित ग्रामों में प्रचार-प्रसार हेतु बीमा रथ का भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा रबी अंतर्गत सातों विकासखण्ड के बीस गांव अधिसूचित हैं। इसके तहत राई, सरसों एवं गेहूं सिंचित फसलों को बीमा आवरण में शामिल किया गया है। जिसमें राई सरसों हेतु प्रति हेक्टेयर 20 हजार रुपए की बीमा सुरक्षा दी जा रही है, जिसके लिए 300 रुपए प्रीमियम दर निर्धारित है। इसी प्रकार गेहूं सिंचित फसल हेतु प्रति हेक्टेयर 30800 रुपए की बीमा सुरक्षा दी जा रही है, जिसके लिए 462 रुपए प्रीमियम की राशि निर्धारित है। श्री मिथिलेश स्वर्णकार ने कहा कि कृषकों को विपरीत परिस्थितियों में फसलों की होने वाली हानि से बचाव के लिये फसल बीमा अवश्य कराना चाहिये।

Related Posts

छत्तीसगढ़ कुनबी समाज महासंगठन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से की सौजन्य भेंट, फिल्म “छावा” को कर मुक्त करने पर किया आभार प्रकट

  0 मुख्यमंत्री को छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा भेंट कर सुशासन की सराहना की, महिला सदस्यों ने मुख्यमंत्री को समाज के कुटीर उद्योग पहल की जानकारी दी* रायपुर, 10…

छत्तीसगढ़ में ऊर्जा क्रांति! 3 लाख करोड़ का निवेश, चार तरह के पावर प्लांट से बनेगी अपार ऊर्जा

  *‘छत्तीसगढ़ एनर्जी इंवेस्टर्स समिट’ में अदानी, जिंदल और एनटीपीसी समेत कई कंपनियों ने किया निवेश का ऐलान* थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट में 1 लाख करोड़ से ज्यादा का मिला निवेश…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *