जशपुरनगर 09 सितम्बर 2024/राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार के जारी दिशा-निर्देश के तारतम्य में 10 एवं 11 सितम्बर 2024 को स्थान देवलबंध तलाब जशपुर एवं रणजीता स्टेडियम जशपुर में एन. डी. आर.एफ. एवं एस.डी.आर.एफ. का जिला स्तरीय संयुक्त मौक अभ्यास आयोजित किया जाने हेतु श्री विपिन किशोर लकड़ा कमाण्डेंट नगर सेना जशपुर मो. नं. 9131482744 नोडल अधिकारी एवं श्री योगेश्वर उपाध्याय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद जशपुर मो. नं. 9893321071 सहायक नोडल अधिकारी एतद् द्वारा नियुक्त करते हुए अन्य व्यवस्था हेतु जिले के संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेशित किया गया है।
विदिति हो कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, गृह मंत्रालय, 03 वाहिनी एनडीआरएफ मुण्डली, कटक ओडिशा द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार द्वारा जारी यार्थिक कैलेण्डर वर्ष 2024-25 के तहत देश के सभी जिलों में जिला स्तरीय मॉक अभ्यास आयोजन करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के कुल 10 जिलों के साथ-साथ जशपुर जिला में भी जिला स्तरीय संयुक्त मौक अभ्यास आयोजित करने हेतु 10 एवं 11 सितम्बर 2024 को तिथि प्रस्तावित करते हुए जिले के अन्य बचावकर्ता दल, एस.डी. आर.एफ., फायर, चिकित्सा विभाग, स्वयं सेवी संस्थान इत्यादि को मॉक ड्रिल में भाग लेने के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए गए हैं।