
अम्बिकापुर 03 फरवरी 2025/ 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस 2025“ है। विश्व कैंसर दिवस का इस वर्ष का थीम यूनाइटेड बाय यूनिक है इस अवसर पर महिलाओं में बच्चेदानी का कैंसर, स्तन कैंसर एवं पुरुषों में बहुतायत रूप से मुख कैंसर रोग के प्रति जागरूकता तथा बचाव एवं इसके उपचार की जानकारी को जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नवापारा में कैंसर मरीजों के लिए चिकित्सा शिविर एवं कैंसर मरीजों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।