
तीन चरणों में आयोजित होगा सुशासन तिहार
प्रथम चरण 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आम नागरिकों से समस्याओं व शिकायतों के आवेदन लिए जाएंगे। द्वितीय चरणः12 अप्रैल से 4 मई 2025 तक प्राप्त आवेदनों का संबंधित विभागों द्वारा एक माह के भीतर निराकरण किया जाएगा। तृतीय चरण 5 मई से 31 मई 2025 तक समाधान शिविरों का आयोजन कर समस्याओं का अंतिम समाधान किया जाएगा।
आम जनता अपने आवेदन कलेक्ट्रेट परिसर की शिकायत शाखा, जिला पंचायत, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय, विकासखंड कार्यालयों सहित एसडीएम कार्यालयों में स्थापित समाधान पेटी में डाल सकते हैं। इसके अतिरिक्त नागरिक अपनी शिकायतें ीजजचेरूध्ध्ेनेेंंदजपींतण्बहण्
इस दौरान पार्षद श्री आलोक दुबे, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील कुमार नायक, डॉ. सीके मिश्रा, वैज्ञानिक प्रशांत शर्मा, गिरीश गुप्ता सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।