राजनांदगांव 15 जनवरी 2025। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रेताओं एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध धर-पकड़ अभियान चलाया कड़ी कार्रवाई की जा रहा है। सहायक आयुक्त आबकारी श्री यदुनंदन राठौर ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा बंजारी से मासुल रोड में ग्राम मासूल निवासी जितेन्द्र कुमार मण्डावी के कब्जे से महाराष्ट्र निर्मित देशी दारू संत्री 25 नग पाव कुल 4.500 बल्क लीटर अवैध रूप से दो पहिया वाहन में परिवहन करते तथा बंजारी से मासूल रोड में ग्राम चिखली बांधाबाजार निवासी देवीलाल चंद्रवंशी के कब्जे से महाराष्ट्र निर्मित देशी दारू संत्री 20 नग पाव कुल 3.600 बल्क लीटर अवैध रूप से परिवहन करते आबकारी अधिनियम के तहत जप्त किया गया। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा विक्रय की रोकथाम हेतु होटल ढाबों एवं मदिरा दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही सभी वृत्त प्रभारियों को वृत्त क्षेत्र में लगातार गश्त करने तथा अवैध मदिरा विक्रय के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त चिचोला श्री राजकुमार कुर्रे, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री निजाम शाह, श्री अनिल सिन्हा, श्री भोजराज उइके शामिल थे।
ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों का आरक्षण
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 राजनांदगांव 15 जनवरी 2025। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 अंतर्गत सरंपंच एवं पंच पदों के लिए…