बैंकर्स की बैठक में एनआरएलएम के अंतर्गत अधिकाधिक महिला समूहों को लाभान्वित करने पर बल

सीईओ जिला पंचायत ने बैंकर्स को दिए निर्देश

जगदलपुर 16 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बस्तर श्री प्रतीक जैन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत सभागार में जिले के सभी बैंकर्स की बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा महिला स्व सहायता समूहों को आजीविका मूलक गतिविधियां संचालित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए गए। वहीं शासन की अन्य स्वरोजगार योजनाओं में प्राप्त प्रकरणों पर शीघ्र स्वीकृति देने सहित सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए गए। इस दिशा में बैंकर्स तथा विभागीय अधिकारियों को बैंकों में प्रेषित प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण के लिए समन्वय सुनिश्चित किए जाने कहा गया। बैठक में आजीविका गतिविधियों, एनआरएलएम योजना के विभिन्न पहलुओं जैसे बैंक लिंकेज, उद्यमिता वित्त, एनपीए, ड्यूल ऑथेंटिकेशन, बैंक मित्र, बीमा सखी, बीसी सखी आदि की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही उपरोक्त सभी कार्यों में 15 दिवस के भीतर अद्यतन प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही रबी फसल सीजन के लिए किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश बैंकर्स को दिए गए। बैठक के दौरान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सहित राष्ट्रीयकृत बैंकों एवं निजी क्षेत्र के बैंकों के प्रतिनिधी तथा कृषि, पशुपालन, मत्स्यपालन,जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, खादी एवं ग्रामोद्योग विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

  • Related Posts

    मतदान दलों को ईव्हीएम और मतदान सामग्री का किया वितरण

    जगदलपुर । नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत धरमपुरा स्थित मॉडल कालेज में स्थापित स्ट्रांग रूम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस एस, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक…

    नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत ईपिक कार्ड के अलावा मतदाता अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र के जरिए कर सकेंगे मतदान

    जगदलपुर, 09 फरवरी 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 हेतु मतदान केन्द्र पर मतदाता की पहचान स्थापित करने के लिए 18 प्रकार के दस्तावेजों को मान्य…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *