
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में शिक्षक और पानी की समस्या, भूमि मुआवजा राशि, वन अधिकार पट्टा, फौत नामांतरण, जलाशय डुबान मुआवजा और जाति प्रमाण पत्र से जुड़ी समस्याओं के आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आवश्यक कदम उठाने के आदेश दिए गए।
जनदर्शन में जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अमृतलाल ध्रुव, राम सिंह ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।