
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट में तेजी से छा रहे श्रेयस अय्यर इन दिनों अपने खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनैलिटी और अपने व्यवहार से भी फैन्स का ध्यान खींच रहे हैं. वह युवा लड़कियों का क्रश बन गए हैं. लेकिन इस बीच अय्यर के प्यार में एक मॉडल और एक्ट्रेस इस कदर गिरफ्तार हैं कि उन्होंने अय्यर को अपने होने वाले बच्चे का पिता तक मान लिया है।
यह मॉडल कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस 18 में भाग ले चुकी कंटेस्टेंट एडिन रोज हैं, जिन्होंने अपने एक हालिया इंटरव्यू में अय्यर को लेकर यह सनसनीखेज बयान दिया है. उनका यह बयान खूब सुर्खियां पकड़ रहा है.
एडिन रोज ने फिल्मी ज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मेरा मानना है कि मैं श्रेयस अय्यर के बच्चे की मां हूं और मैं मन ही मन उन्हें अपना पति मान चुकी हूं. वह मुझे रोजाना प्रेरित करते हैं. उनकी विनम्रता, उनका फोकस और उनका व्यवहार खास है, जो मुझे सबसे ज्यादा अच्छा लगता है.’ बता दें एडिन रोज भारत में एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जिनका जन्म दुबई में हुआ. वह 2020 में भारत आकर सेटल हो गईं. वह यहां 3 से 4 साल संघर्ष के बाद उन्हें पहला बड़ा ब्रेक साउथ इंडियन सिनेमा में मिला, जिसमें उन्होंने साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा के साथ रावणासुर में एक आइटम नंबर करने का मौका मिला. उनके इस आइटम नंबर को खूब पसंद किया गया.
अपने इस चर्चित इंटरव्यू में उनसे जब सवाल पूछा गया कि वह अपनी लाइफ में कैसा पार्टनर चाहती हैं तो उन्होंने खुलकर बताया. उन्होंने कहा वह अपने आइडल पार्टनर में चार चीजें खासतौर पर देखती हैं- अच्छी लंबाई, स्किन कलर डार्क हो, चेहरे पर दाढ़ी और अच्छी-खासी मसल्स हों. इससे पहले वह विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को एक परफैक्ट कपल करार दे चुकी हैं.