सांसद चिंतामणी महाराज औचक निरीक्षण पर पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर, मरीजों से जाना हाल-चाल स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाएं देखी, त्यौहार के मद्देनजर दिए विशेष ध्यान देने के निर्देश

अम्बिकापुर 28 अक्टूबर 2024/ सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज गत रविवार को सुबह लगभग 10ः30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर में औचक निरीक्षण पर पहुंचे। सांसद श्री चिंतामणि ने इस दौरान पूरे स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अपना बी.पी. एवं शुगर जांच भी करवाई। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सकों एवं उनके ड्यूटी रोस्टर के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए आगामी दीपावली त्यौहार के मद्देनजर स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए जिससे किसी तरह की आपात स्थिति में त्वरित सहायता की जा सके। उन्होंने इस दौरान निर्देशित किया कि आम नागरिकों को शासन द्वारा प्रदत सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिले।

—00–
  • Related Posts

    कलेक्टर भोसकर की संवेदनशील पहल पर जिले में होंगे रक्तदान शिविर, पहला शिविर 21 नवम्बर को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नवीन कम्पोजिट भवन में

    जनकल्याण की दिशा में अपना योगदान देने कलेक्टर ने की रक्तदान की अपील अम्बिकापुर 20 नवम्बर 2024/ कलेक्टर श्री विलास भोस्कर द्वारा गत मंगलवार को आयोजित समयसीमा की बैठक में जिले…

    प्राकृतिक आपदा में मृतक के वारिस को 4 लाख रूपए की राशि स्वीकृत

    अम्बिकापुर 20 नवम्बर 2024/ अपर कलेक्टर सरगुजा ने तहसील सीतापुर के सोनतराई निवासी आस्ता केरकेट्टा की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस हरमुनिया को 4 लाख रुपये की…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *