मलेरिया से अब आर-पार की लड़ाई, 16.77 लाख लोगों की होगी जांच – IMNB NEWS AGENCY

मलेरिया से अब आर-पार की लड़ाई, 16.77 लाख लोगों की होगी जांच

*“मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान” का 12वां चरण 25 जून से आरंभ*

*अभियान के प्रभाव से बस्तर संभाग में मलेरिया के मामलों में 72 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई*

*2027 तक शून्य मलेरिया के लक्ष्य को प्राप्त करने होगा ज़ोर*

रायपुर 23 जून 2025 /

प्रदेश सरकार मलेरिया जैसी घातक बीमारी पर निर्णायक प्रहार के लिए एक बार फिर पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है। छत्तीसगढ़ में “मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान” का 12वां चरण 25 जून 2025 से आरंभ हो रहा है, जिसके अंतर्गत मलेरिया प्रभावित व संवेदनशील क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर जांच, उपचार और जनजागरूकता गतिविधियां चलाई जाएंगी।

मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के प्रभाव से प्रदेश के अत्यधिक मलेरिया-संवेदनशील क्षेत्र बस्तर संभाग में मलेरिया के मामलों में अभूतपूर्व कमी दर्ज की गई है। अभियान के प्रथम चरण में जहाँ बस्तर संभाग की मलेरिया सकारात्मकता दर 4.6 प्रतिशत थी, वह घटकर मात्र 0.46 प्रतिशत रह गई है। वर्ष 2015 की तुलना में वर्ष 2024 में मलेरिया प्रकरणों में कुल 72 प्रतिशत की गिरावट आई है, वहीं मलेरिया वार्षिक परजीवी सूचकांक (API) 27.40 से घटकर 7.11 पर आ गया है। ये आंकड़े इस बात का प्रमाण हैं कि प्रदेश ने मलेरिया नियंत्रण की दिशा में ठोस प्रगति की है। प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग के समन्वित प्रयासों से वर्ष 2027 तक शून्य मलेरिया प्रकरणों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, ताकि मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को मूर्त रूप में बदला जा सके।

इस बार अभियान का फोकस विशेष रूप से बस्तर संभाग के सभी सात जिले — बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, कांकेर और कोंडागांव के साथ-साथ गरियाबंद, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं कवर्धा जिलों के चिन्हांकित क्षेत्रों पर रहेगा। इन क्षेत्रों को मलेरिया की दृष्टि से अति संवेदनशील माना गया है।

*16.77 लाख लोगों की होगी स्क्रीनिंग*
अभियान के तहत प्रदेश के 10 जिलों के 36 विकासखंडों में फैले 2527 गांवों और 659 उपस्वास्थ्य केन्द्रों के अंतर्गत  2235 सर्वे दलों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये दल घर-घर जाकर लगभग 16 लाख 77 हजार लोगों की मलेरिया जांच करेंगे।
हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने के साथ-साथ मलेरिया पॉजिटिव पाए जाने पर तत्काल उपचार एवं नियमित फॉलोअप की व्यवस्था की गई है। इस बार यह अभियान सिर्फ आंकड़ों की खानापूरी नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर ठोस कार्रवाई का उदाहरण बनेगा।

अभियान का उद्देश्य केवल मलेरिया की जांच और उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि मच्छरों की उत्पत्ति को रोकना और लोगों में मलेरिया के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी इसका प्रमुख उद्देश्य है। इसी दिशा में अभियान के दौरान मच्छर लार्वा नियंत्रण, साफ-सफाई के उपाय और जल जमाव की रोकथाम पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही लॉन्ग लास्टिंग इंसेक्टिसाइडल नेट (एलएलआईएन) यानी दीर्घकालिक प्रभावी मच्छरदानी के उपयोग को लेकर लोगों को प्रशिक्षित एवं प्रेरित किया जाएगा, ताकि मलेरिया के संक्रमण की रोकथाम संभव हो सके।

स्वास्थ्य विभाग की इस पहल का उद्देश्य मलेरिया के विरुद्ध प्रदेश को निर्णायक मोड़ पर लाना है। सरकार यह मानती है कि समय पर जांच, समुचित उपचार, मच्छरों की रोकथाम और जनजागरूकता के समन्वित प्रयासों से छत्तीसगढ़ को मलेरिया मुक्त बनाया जा सकता है। यही नहीं, इस अभियान के जरिए प्रदेशवासियों को यह संदेश भी दिया जा रहा है कि मलेरिया जैसी बीमारी  सटीक रणनीति और ठोस जनसहयोग से जड़ से समाप्त की जा सकती है।

छत्तीसगढ़ अब इस लड़ाई को केवल दवाइयों के सहारे नहीं, बल्कि जनचेतना और ज़मीनी भागीदारी के बल पर जीतने को तैयार है। 25 जून से शुरू हो रहे इस अभियान के साथ एक बार फिर यह स्पष्ट हो रहा है कि प्रदेश सरकार मलेरिया के खिलाफ युद्ध में पीछे हटने वाली नहीं है — और यह जंग तब तक जारी रहेगी, जब तक छत्तीसगढ़ पूरी तरह मलेरिया मुक्त नहीं हो जाता।

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ के प्रेम राजन रौतिया ने इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग में दिलाया स्वर्ण पदक, मुख्यमंत्री साय से की मुलाकात

    *मुख्यमंत्री ने दी बधाई, कहा – युवा खिलाड़ियों की उपलब्धि पूरे प्रदेश की प्रेरणा* रायपुर 12 जुलाई 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में…

    Read more

    मुख्यमंत्री साय से मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़ डॉ. अंजली पवार ने की सौजन्य मुलाकात

    रायपुर, 12 जुलाई 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़ 2025 डॉ. अंजली पवार ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री श्री साय ने…

    Read more

    You Missed

    प्रदेश की सभी बहनें हमारा मान हैं, अभिमान हैं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    प्रदेश की सभी बहनें हमारा मान हैं, अभिमान हैं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    भारतीय संस्कृति और वैदिक परंपरा से पेड़-पौधों में भी जीवन: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    भारतीय संस्कृति और वैदिक परंपरा से पेड़-पौधों में भी जीवन: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव श्रावण के पवित्र माह में सपत्नीक भगवान श्रीमहाकाल की भस्मारती में हुए शामिल

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव श्रावण के पवित्र माह में सपत्नीक भगवान श्रीमहाकाल की भस्मारती में हुए शामिल

    छत्तीसगढ़ के प्रेम राजन रौतिया ने इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग में दिलाया स्वर्ण पदक, मुख्यमंत्री साय से की मुलाकात

    छत्तीसगढ़ के प्रेम राजन रौतिया ने इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग में दिलाया स्वर्ण पदक, मुख्यमंत्री साय से की मुलाकात

    राज्यपाल रामेन डेका ने एकलव्य विद्यालय में लगाया आंवला का पौधा, छात्रों से संवाद कर बढ़ाया उत्साह

    राज्यपाल रामेन डेका ने एकलव्य विद्यालय में लगाया आंवला का पौधा, छात्रों से संवाद कर बढ़ाया उत्साह

    अपने गांव के विकास के लिए योजना बनाकर भागीदार बनिये-राज्यपाल रामेन डेका

    अपने गांव के विकास के लिए योजना बनाकर भागीदार बनिये-राज्यपाल रामेन डेका