![](https://imnb.org/wp-content/uploads/2025/01/165-2.jpeg)
राजनांदगांव 26 जनवरी 2025। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोकसभा निर्वाचन 2024 में सौंपे गए दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने के साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी एवं मतदाता जागरूकता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सभी की सराहना की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कलेक्टोरेट के कर्मचारी उपस्थित थे।