
शिविर में प्रधानमंत्री सूक्ष्म, खाद्य प्रसंस्करण योजना पीएमएफएमई योजना के संबंध में अवगत कराया गया। साथ ही खाद्य पर आधारित उत्पाद जैसे- बड़ी, आचार, पारंपरिक मिठाईयां, ब्रेड, मिक्चर, नमकीन, सेवई, आटा चक्की, हालर मिल, मिनी राईस मिल इत्यादि को योजना में शामिल किए जाने की जानकारी दी गई। जिसमें आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन होने के साथ ऋण स्वीकृति पर 35 प्रतिशत अनुदान की पात्रता का प्रावधान है। शिविर विभाग में संचालित औद्योगिक नीति 2024-30 के अंतर्गत ब्याज अनुदान, स्थायी पूंजी अनुदान, स्टाम्प शुल्क अनुदान, मंडी शुल्क जैसे अनुदान संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही सफल उद्यमी महिलाओं द्वारा व्यवसाय से जुडे़ हुए अनुभवों के साझा कर युवाओं का मार्गदर्शन किया गया।