शासकीय नवीन स्नातकोत्तर महाविद्यालय आरा में हुआ एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकगणों सहित लगभग 100 प्रतिभागियों को आत्महत्या के रोकथाम विषय पर दिया गया विस्तृत जानकारी
जशपुरनगर 12 सितम्बर 2024/स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग जशपुर द्वारा शासकीय नवीन स्नातकोत्तर महाविद्यालय आरा मे आत्महत्या रोकथाम पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
      वरिष्ठ मनोरोग परिचारक अधिकारी श्री विवेक कुजूर ने सेमिनार में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों एवं शिक्षकगणों सहित लगभग 100 प्रतिभागियों को आत्महत्या के अवधारणा, मनोरोग से इसके मध्य संबंध, न्यूरो-मनोसामाजिक कारणों एवं आत्महत्या के रोकथाम पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने आत्महत्या को रोकने के लिए समाज के मनोवृति को परिवर्तित करना, खुली बातचीत को प्रोत्साहित करना सहित अन्य विषयों पर विस्तृत से जानकारी दी।
       कार्यशाला का उद्देश्य आत्महत्या को रोकने की बुनियादी समझ विकसित करना। इसके के चेतावनी संकेतों का पहचान करना। जोखिम और सुरक्षात्मक कारकों के बारे में जानकारी विकसित करना। आत्महत्या के इरादे को व्यक्त करने वाले व्यक्ति को किस तरीके से बचाया जा सके और उन्हें उपचार के लिए कहां जिले में रेफर किया जा सके के संबंध में बताई गई।
        कार्यशाला के दौरान जिला चिकित्सालय के साइकोलॉजिस्ट डॉ. खान अबरार उज्जमां खां ने आत्महत्या के चेतावनी के संकेत के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा जिन लोगों का इरादा आत्महत्या करने का होता है, वे आमतौर पर वेे चेतावनी के संकेत देते हैं, यदि ये संकेतों की पहचान समय रहते की जाए तो उन्हे आत्महत्या से रोका जा सकता है।

Related Posts

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा

धमतरी । हर साल की तरह इस साल भी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस दिन जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन…

गरियाबंद बड़ा नक्सली ऑपरेशन माओवादियों के 10 शव बरामद

0 अब तक 10 से अधिक महिला / पुरुष नक्सलियों के शव बरामद l 0 मृत नक्सलियों में माओवादियों के सीनियर कैडर शामिल, जिनकी शिनाख्त की जा रही है l…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *