रायपुर 26 नवंबर 2022/कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय (टियर-I) 2022 की परीक्षा 1 से3 दिसंबर तक , 5 से 9 दिसंबर तक तथा 12 से 13 दिसम्बर तक ( कुल 10 दिन) और साइंटिफिक असिस्टेंट इन आईएमडी एग्जामिनेशन-2022 परीक्षा 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक( 3 दिन) आयोग द्वारा निर्धारित रायपुर शहर स्थित सरोना पार्थिवी प्रोविंस कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, संत रविदास वार्ड नं 70 सरोना के परीक्षा केन्द्र में संचालित किया जाएगा। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु सहायक संचालक कौशल विकास विभाग श्री केदार पटेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
”सुषमा के स्नेहिल सृजन”… छंद -मनहरण घनाक्षरी राम भक्त हनुमान
राम-राम मुख नाम, बसे प्रभु आठों याम, ऐसे हनुमान जी के, साथ रघुनाथ हैं। अलौकिक तेज पुंज,राम-राम की है गूंज, चरणों में राम जी के, झुके सदा माथ हैं। ‘सुषमा’…