25 वर्षों से लगातार विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा हमारा छत्तीसगढ़ : विधायक प्रेमचंद पटेल

रंगारंग प्रस्तुति के साथ राज्योत्सव का हुआ आगाज

कोरबा 02 नवम्बर 2025/
छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर कोरबा नगर क्षेत्र के डॉ. भीमराव अम्बेडकर ओपन ऑडिटोरियम में  तीन दिवसीय राज्योत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक कटघोरा श्री प्रेमचंद पटेल  ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने समारोह में उपस्थित जनसमूह को  संबोधित करते हुए कहा कि राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास हुआ है।  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में  मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शासकीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है जिनसे आमजन लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी को  प्रदेशवासियों को दिए गए अनेक विकास कार्यो के सौगात के लिए धन्यवाद दिया।  उन्होंने कहा कि 25 वर्ष पूर्व मध्यप्रदेश से पृथक होकर नए राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ का निर्माण हुआ। इन 25 वर्षों में प्रदेश का राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। राज्य सरकार ने पीएम आवास, महतारी वंदन, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में गरीब, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, छात्र-छात्राओं समेत सभी वर्ग के हित के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के लोग इसका लाभ उठा रहे हैं और राज्य के विकास में अपना अहम योगदान भी दे रहे हैं। विधायक श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान की खरीदी हो रही है। महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन योजना संचालित की जा रही है। इस योजना से हर महीने माताओं और बहनों को 01-01 हजार रूपए की सहायता राशि दी जा रही है। 5500 रुपये प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता खरीदी की जा रही है। राज्य में ओद्योगिक विकास के साथ साथ  राजिम कुंभ मेला, माता कौशल्या मंदिर जैसे कार्यो से सांस्कृतिक विकास  भी निरंतर हो रहा है।  सुरक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ते हुए बस्तर संभाग में लगातार नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया जा रहा है।  उन्होंने जिलेवासियों को राज्योत्सव की शुभकामनाएं देते हुए विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में उपस्थित महापौर नगर निगम श्रीमती संजू देवी राजपूत एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन सिंह ने राज्य स्थापना दिवस  की शुभकामनाएं देते हुए राज्य निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी की भूमिका को याद किया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं  प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय  छत्तीसगढ़ को नई पहचान दिलाने के लिए लगातार विकास के कार्य कर रहे हैं। प्रदेश भी प्रधानमंत्री की संकल्पना को पूरा करने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है।
कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय एवं कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन सहित जनप्रतिनिधियों के निर्देशन में जिले में शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। अधिकारी-कर्मचारी की सहभागिता से योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव में  विभागीय स्टालों के माध्यम से शासकीय योजनाओं के प्रगति की प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसका अवलोकन कर आमजन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ ले सकते है।  कलेक्टर ने बताया कि विगत दिवस 16 हजार से अधिक पीएम आवास के हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी गई। जिला खनिज संस्थान न्यास का सदुपयोग जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य महत्वपूर्ण आवश्यकताओं हेतु  किया जा रहा। सुदरवर्ती क्षेत्रो में सुगम आवागमन की व्यवस्था हेतु 200 करोड़ से अधिक से सड़क निर्माण हेतु स्वीकृति दी गई है।  जिले में नए स्कूल भवन, स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण एवं शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में बढ़ोत्तरी हेतु अनेक नियुक्ति प्रदान की गई है। उन्होंने जिलेवासियों को राज्योत्सव की शुभकामनाएं देते हुए छत्तीसगढ़ को बेहतर और नई ऊंचाइयों में पहुचाने हेतु निरंतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर सभापति नगर निगम श्री नूतन सिंह ठाकुर,  पार्षद श्री पंकज देवांगन, श्री नरेंद्र देवांगन, श्री गोपाल मोदी, श्री अशोक चावलानी, श्री हितानंद अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नगरवासी  उपस्थित थे।

विभागीय स्टालों का  अवलोकन  कर योजनाओं की ली जानकारी

राज्योत्सव स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों पर आधारित स्टॉल लगाए गए थे। मुख्य अतिथि श्री पटेल सहित अन्य अतिथियों द्वारा सभी स्टॉल का अवलोकन किया गया। महिला बाल विकास विभाग के स्टॉल में अतिथियों द्वारा नन्हें शिशुओं को अन्नप्राशन कराया गया। साथ ही वन विभाग के स्टॉल में स्थानीय उत्पादों  का अवलोकन कर उनके निर्माण एवं उपयोग से अवगत हुए। इसी प्रकार जिला पंचायत,  पुलिस,  समाज कल्याण, आदिमजाति विकास विभाग, वन, शिक्षा, क्रेडा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यानिकी, रेशम, मत्स्य, पशुपालन, नगरनिगम, जनसम्पर्क, उद्योग, एसईसीएल,एनटीपीसी, बाल्को  सहित अन्य विभाग द्वारा लगाए स्टालो का अवलोकन कर  संचालित योजनाओं की जानकारी ली अधिकारियों को योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन के लिए  शुभकामना दी।

लोकप्रिय छत्तीसगढ़ी जसगीत गायक श्री दिलीप षड़ंगी सहित अन्य कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुति-

राज्योत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। स्थानीय कलाकारों के साथ ही छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय प्रसिद्ध जसगीत गायक श्री दिलीप षड़ंगी,  सूफी, लोकगीत गायक श्री राहुल ठाकुर, तबला वादक श्री प्रयत पांडे, बांसुरी वादक श्री साखू राम खैरवार,  आद्या कौशिक, परमानंद सिंह,  कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कोरबा, करतला, कटघोरा पाली की छात्राओं सहित अन्य कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गईं। देर रात्रि तक  गायक श्री षड़ंगी के जसगीत एवं छत्तीसगढ़ी गीतों पर दर्शक झूमते रहे।

  • Related Posts

    स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में कैडेवरिक ओथ समारोह संपन्न

    कोरबा 14 नवंबर 2025/ स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा में आज प्रथम वर्ष एम.बी.बी.एस. के विद्यार्थियों के लिए कैडेवरिक ओथ समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम…

    Read more

    आधुनिक शिक्षा में विधिक साक्षरता एक अनिवार्य अंग है क्योंकि अधिकारों की जानकारी नागरिकों को सशक्त बनाती है-कु0 डिंपल

    कोरबा 14 नवंबर 2025/ छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के स्टेट प्लान आफ एक्शन के अनुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के निर्देशानुसार…

    Read more

    NATIONAL

    बिहार में मिली करारी हार के बाद रोहिणी आचार्य बोलीं- परिवार से नाता तोड़ रही हूं, संजय यादव पर लगाए गंभीर आरोप

    बिहार में मिली करारी हार के बाद रोहिणी आचार्य बोलीं- परिवार से नाता तोड़ रही हूं, संजय यादव पर लगाए गंभीर आरोप

    श्रीनगर के थाने में धमाका, 12 लोगों की मौत, 32 घायल ; विस्फोटकों का सैंपल लेते समय हुआ हादसा

    श्रीनगर के थाने में धमाका, 12 लोगों की मौत, 32 घायल ; विस्फोटकों का सैंपल लेते समय हुआ हादसा

    15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर PM MODI  गुजरात के नर्मदा जिले का दौरा करेंगे

    15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर PM MODI  गुजरात के नर्मदा जिले का दौरा करेंगे

    प्रधानमंत्री 15 नवंबर को सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण करेंगे 0 प्रधानमंत्री मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की प्रगति की समीक्षा करेंगे 0 बुलेट ट्रेन से मुंबई-अहमदाबाद के बीच की यात्रा का समय घटकर करीब दो घंटे का रह जाएगा

    प्रधानमंत्री 15 नवंबर को सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण करेंगे    0 प्रधानमंत्री मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की प्रगति की समीक्षा करेंगे  0   बुलेट ट्रेन से मुंबई-अहमदाबाद के बीच की यात्रा का समय घटकर करीब दो घंटे का रह जाएगा

    PM MODI भगवान बिरसा मुंडा को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की झारखंड के स्थापना दिवस पर  शुभकामनाएं दीं

    PM MODI भगवान बिरसा मुंडा को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की झारखंड के स्थापना दिवस पर  शुभकामनाएं दीं

    बिहार चुनाव में ज्यादातर एग्जिट पोल्स हुए फेल, एनडीए की जीत सुनामी

    बिहार चुनाव में ज्यादातर एग्जिट पोल्स हुए फेल, एनडीए की जीत सुनामी