प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परपोड़ी को मिला केन्द्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र

बेमेतरा 06 अप्रैल 2023-केन्द्रीय स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जिले के विकासखण्ड साजा के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परपोड़ी को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं व मरीजों के बेहतर ईलाज के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परपोडी के 06 विभागों ओपीडी, प्रसव कक्ष, आईपीडी, लैब, राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं सामान्य प्रशासन के बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया है।
कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा के मार्गदर्शन में केन्द्रीय दल के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परपोड़ी का माह मार्च में निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गणेश टंडन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परपोड़ी, जिसमें अस्पताल की साफ-सफाई के अलावा, उपचार व्यवस्था, मरीजों के अधिकार, गुणवत्ता प्रबंधन, नियमित रिपोर्टिंग तथा रिकार्ड का संधारण, संक्रमण से बचाव, रिकार्ड, अस्पताल का रख-रखाव अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परपोडी के चिकित्सा अधिकारी डॉ ओम वैष्णव, ग्रामीण चिकित्सा सहायक श्री एश्वर्य कुमार साहू, श्रीमती गोदावरी साहू ने बताया कि भारत सरकार के अलग-अलग राज्यों दिल्ली एवं तेलंगाना से आए विशेषज्ञों की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परपोड़ी में कार्यां को मानकों के आधार पर बारीकी से परखा, एक-एक विभाग के कार्यां दस्तावेजों के रख-रखाव, वार्ड में भर्ती मरीजों से फीडबैक, मितानिनों से बातचीत, समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के संचालन आदि तमाम औपचारिकता पूर्ण करने के बाद अस्पताल को यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी साजा डॉ ए. के. वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र इस बात का प्रमाण है कि अस्पताल में शासन द्वारा निर्धारित सभी मानकों को पूरा करते हुए मरीजों का इलाज किया जा रहा है। परपोडी के 06 विभागों के मानकों के आधार पर टीम ने 100 में से 87.3 प्रतिशत अंक प्रदान किया है प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परपोड़ी को विगत 04 वर्षा से कायाकल्प पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। सीएमएचओ डॉ टंडन के निर्देश पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री लता बंजारे, जिला सलाहकार शोभिका गजपाल के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परपोडी के साथ-साथ जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों का गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवा हेतु विस्तार किया जा रहा है। जिले के जिला चिकित्सालय बेमेतरा के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य केन्द्र भी प्रमाण पत्र हेतु प्रक्रियाधीन है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परपोड़ी की उपलब्धि में विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री लोकेश साहू, स्टाफ नर्स, जीतेश्वरी साहू, ज्योति साहू, बसंत साहू, सेक्टर पर्यवेक्षक के. वेंकटेश्वर, फार्मासिस्ट कमलेश साहू एवं समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Related Posts

सैंड आर्ट के माध्यम से दिखी विष्णु सरकार के सुशासन और विकास की झलक

https://youtube.com/shorts/CNX_Yw-tvac?si=Sf6_WAzAb6qsyk1T   रायपुर 13 दिसम्बर 2024/छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज में आयोजित जनादेश परब कार्यक्रम में पद्मश्री से सम्मानित सैंड आर्टिस्ट श्री…

छत्तीसगढ़ राज्य तैयार कर रहा है ईको-रेस्टोरेशन पॉलिसी

*केरल के बाद देश का दूसरा राज्य होगा छत्तीसगढ़* रायपुर, 13 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शदन में छत्तीसगढ़ राज्य में ईको-रेस्टोरेशन पॉलिसी तैयार की जा रही…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *