
उन्होंने बताया कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा अम्बिकापुर जिला सरगुजा प्रबंध समिति में चेयरमेन, वॉइस चेयरमेन, कोषाध्यक्ष, राज्य प्रबंध समिति का चुनाव हेतु नवीन सदस्यता बनाये जाने हेतु जिला कलेक्टरेट कार्यालय में 15 जनवरी से 22 जनवरी 2025 के भीतर नवीन सदस्य बनाये जाने की प्रक्रिया की जाएगी। मतदाता सूची का प्रकाशन 24 जनवरी एवं दावा-आपत्ति 05 फरवरी 2025 को कार्यालयीन समय पर किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि प्रबंध समिति की बैठक 18 फरवरी 2025 को की जाएगी।