रायपुर: छात्र की हत्या के आरोप में चार लड़के पकड़े गए

रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने सोमवार को 10वीं कक्षा के छात्र की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या किए जाने के मामले में 11वीं कक्षा के चार छात्रों को पकड़ा है. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के खमतराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत भनपुरी इलाके के एक सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र मोहन ंिसह राजपूत (16) की हत्या के आरोप में पुलिस ने 11वीं कक्षा के चार छात्रों को पकड़ा है.

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि खमतराई क्षेत्र निवासी मोहन का 10वीं कक्षा में पूरक (सप्लीमेंट्री) आया था. सोमवार को वह पूरक परीक्षा देने काशीराम शर्मा शासकीय स्कूल भनपुरी गया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब मोहन स्कूल में था तब वहां 11वीं कक्षा के छात्रों के साथ उसका विवाद हो गया और बाद में हाथापाई शुरू हो गई.

उन्होंने बताया कि स्कूल में चार लड़कों ने मोहन की पिटाई की और जब मोहन बेहोश होकर गिर गया तब वह लड़के उसे वहां छोड़कर भाग गए. बाद में मोहन को शहर के डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर स्मृति अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल ने मामले की जांच शुरू की और चारों लड़कों को पकड़ लिया गया. लड़कों से पूछताछ की जा रही है.

  • Related Posts

    युवा अपनी ऊर्जा, साहस और आत्मविश्वास से समाज के विकास में दें योगदान: अरुण साव

    राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री रायपुर । उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव आज नारायणपुर में रामकृष्ण मिशन आश्रम में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में शामिल…

    नेशनल पार्क में सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, तीन नक्सली ढेर

    बीजापुर । इंद्रावती नेशनल पार्क के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया जिसमें उन्हें तीन वर्दीधारी नक्सलियों के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *