महाकुम्भ में स्कूली बच्चों को मिलेगा सांस्कृतिक मंच, बच्चों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

22 जनवरी तक प्रयागराज के 9 कॉलेजों में 9 विधाओं का दिया जा रहा प्रशिक्षण
प्रदेश भर के प्रशिक्षक दे रहे प्रशिक्षण, प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे विद्यार्थी
अवधी लोकगायन, लोकनृत्य, मशकबीन, जादू, रंगोली, ढेढिया नृत्य, ब्रज लोकनृत्य, भजन, रंगोली विधा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लगभग छह सौ विद्यार्थी
नई दिल्ली । महाकुम्भ नगर, 16 जनवरीः महाकुंभ 2025 न सिर्फ बॉलीवुड, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कलाकारों, बल्कि स्कूली बच्चों को भी अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराएगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग की तरफ से प्रयागराज के 9 कॉलेजों में 9 विधाओं में स्कूल/कॉलेजों के बच्चों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 22 जनवरी तक चलेगा। इसके बाद स्कूली बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन महाकुम्भ में करेंगे। प्रदेश भर के नामचीन प्रशिक्षकों द्वारा 9 विधाओं में लगभग छह सौ स्कूली बच्चों को निरंतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
9 विधाओं में प्रयागराज के 9 स्कूल/कॉलेजों में हो रहा प्रशिक्षण
22 जनवरी तक प्रयागराज के 9 स्कूल/कॉलेजों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अवधी लोकगायन का प्रशिक्षण श्रीकृष्णा डिग्री कॉलेज करछना, मशकबीन का प्रशिक्षण मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज करछना, जादू का प्रशिक्षण ब्रजमंगल सिंह इंटर कॉलेज रामपुर करछना, अवधी लोकगीत/नृत्य का प्रशिक्षण आरपी इंटर कॉलेज एफसीआई रोड चौक नैनी, लोकगायन का प्रशिक्षण सर्वोदय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज भीरपुर करछना, ढेढिया नृत्य का प्रशिक्षण कमला स्मारक इंटर कॉलेज इतरौरा बलापुर करमा रोड नैनी, ब्रज के लोकनृत्य का प्रशिक्षण राधा रमण महिला इंटर कॉलेज, 27 एच चकदाउद नगर नैनी, भजन व लोकगायन का प्रशिक्षण राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मुंगारी करछना, रंगोली का प्रशिक्षण आरएनटी इंटर कॉलेज महेवा पूरब पट्टी खान चौराहा नैनी में दिया जा रहा है।
उत्तरप्रदेश भर के प्रशिक्षक दे रहे प्रशिक्षण
उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। अवधी लोकगायन का प्रशिक्षण अयोध्या के शिवपूजन शुक्ला, मशकबीन का प्रशिक्षण कौशांबी के संतोष व प्रयागराज के वेदानंद दे रहे हैं। वहीं बच्चों को जादू का प्रशिक्षण लखनऊ के आफताफ व सुरेश जी द्वारा दिया जा रहा है। लखनऊ की कुसुम वर्मा अवधी लोकगीत/लोकनृत्य का प्रशिक्षण दे रही हैं। अंबेडकरनगर की उपमा पांडेय बच्चों को लोकगायन का प्रशिक्षण दे रही हैं। प्रयागराज के प्रशिक्षक आनंद किशोर ढेढिया नृत्य, मथुरा की नीतू सिंह ब्रज के लोकनृत्य, प्रयागराज के मनोज गुप्ता भजन/लोकगायन में बच्चों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। वहीं रंगोली का प्रशिक्षण लखनऊ की ज्योति रतन की तरफ से दिया जा रहा है।
छह सौ से अधिक स्कूली बच्चे ले रहे प्रशिक्षण
सभी 9 विद्यालयों में 9 विधाओं में छह सौ से अधिक स्कूली बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं। संस्कृति विभाग व कॉलेजों के संयुक्त तत्वावधान में चल रहा प्रशिक्षण सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की देखरेख में संपन्न हो रहा है। 22 जनवरी तक चलने वाले प्रशिक्षण के उपरांत इन बच्चों को महाकुम्भ से जुड़े सांस्कृतिक मंचों पर अपनी कला दिखाने का अवसर प्राप्त होगा।

  • Related Posts

    प्रधानमंत्री ने तंदुरुस्ती को बढ़ावा देने और मोटापे से लड़ने के लिए नीरज चोपड़ा के प्रयासों की सराहना की

    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तंदुरुस्ती को बढ़ावा देने और मोटापे से निपटने के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के प्रयासों की सराहना की है।…

    कोयला मंत्रालय ने कोयला गैसीकरण के लिए वित्तीय प्रोत्साहन योजना की श्रेणी II के तहत चयनित आवेदकों को पुरस्कार पत्र जारी किए

    नई दिल्ली । कोयला मंत्रालय ने 8,500 करोड़ रुपये की कोयला गैसीकरण प्रोत्साहन योजना की श्रेणी II के तहत चयनित आवेदकों को पुरस्कार पत्र (एलओए) जारी करने के साथ भारत…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *