केशकाल – जिला कोण्डागांव के समस्त संकुल स्तर में 3 दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम दिनांक 14/12/2022 से लेकर 16/12/2022 तक अपने-अपने संकुल मुख्यालय में नन्हें बच्चों के विभिन्न खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत समापन दिनांक 16/12/2022 कि शाम को सफलता के साथ सम्पन्न हुआ इस बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में संकुल स्तर के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने प्रतिभा को आजमाने का अवसर मिला इस खेल प्रतियोगिता में विकासखण्ड केशकाल अन्तर्गत संकुल केन्द्र सिंगनपुर व संकुल केन्द्र सुरडोंगर के अलावा खण्ड स्तर के समस्त संकुल मुख्यालयों में नन्हें बच्चों के विभन्न खेल प्रतियोगिता के साथ संपन्न हुआ इस कड़ी में संकुल केन्द्र सिंगनपुर में आयोजित 3 दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता की शुभारम दिनांक 04/12/2022 को मुख्य अतिथि सुश्री. संगिता नेताम सरपंच सिंगनपुर व 3 दिवसीय समापन कार्यक्रम दिनांक 16/12/2022 को मुख्य अतिथि नरेश नेताम जनपद सदस्य जनपद पंचायत केशकाल का गरीमामयी उपस्थिति में संकुल स्तर के बड़ी संख्या में ग्रामीण जन भी कार्यक्रम में भाग लेकर बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लिये बच्चों को उत्साह वर्धन किया है। इसी प्रकार संकुल केन्द्र सुरडोंगर में दिनांक 14/12/2022 को 3 दिवसीय बाल क्रीड़ा का शुभारम मुख्य अतिथि रौशन जमी़र खान अध्यक्ष नगर पंचायत केशकाल व समापन कार्यक्रम दिनांक 16/12/2022 को मुख्य अतिथि महेन्द्र नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत केशकाल का गरीमामयी उपस्थिति में समन्न हुआ। 3 दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रारंभ होने के दुसरे दिन दिनांक 15/12/2022 की शाम को नन्हें बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में दर्शकगणों को मनोरंजन का भरपूर फायदा उठाने को मौका मिला कार्यक्रम शांति पूर्ण एवं सफलता के साथ संकुल स्तर के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं और ग्रामीणों के सहयोग से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
अंतागढ़ नगर के मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य बहुत जल्द होगा प्रारंभ : कलेक्टर
ग्राम बुलावंड में जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन* अंतागढ़ : आज ग्राम बुलावंड में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन हुआ जिसमें कांकेर कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर सहित समस्त विभागों…