शिक्षा के गणवक्ता पर प्रफुल कैमरो खण्ड शिक्षा अधिकारी ने केशकाल क्षेत्र के विभिन्न स्कूलो का निरिक्षण कर प्रधान अध्यापकों को शासन के विभिन्न निर्देश दी

केशकाल – विकासखण्ड केशकाल अन्तर्गत संचालित विभिन्न शासकीय स्कूलों में जाकर दिनांक 01/12/2022 प्रफुल कैमरो खण्ड शिक्षा अधिकारी केशकाल द्वारा अपने अधिनस्थ मारी  क्षेत्र के कुंए मारी हाई स्कूल एवं बावनी मारी प्रा.शा. के अलावा कन्या मा.शा. मुगबाड़ी एवं अन्य स्कूलों में पहुँचकर शिक्षा पर गुणवक्ता व बेहतर बनाने के उदेश्य से शासन के आदेश निर्देश के तहत व जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश के तहत क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में पहुँचकर स्कूल के प्रधान अध्यापक एवं स्कूल बच्चों से रूबरू होकर प्रधान अध्यापक को शिक्षा में गुणवक्ता लाने के संबंध में निर्देश दिया है। क्षेत्र के उपरोक्त स्कूलों में पहुँचकर स्कूल में संचालित शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के निदेश दिया है। उपरोक्त जानकारी प्रफुल कैमरो ने मिडिया से चर्चा करते हुए बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव के निर्देश के तहत जल्दी से जल्दी केशकाल विकासखण्ड अन्तर्गत प्रशिक्षित शिक्षकों के साथ जाँच समिति बनाकर जल्दी से जल्दी विकासखण्ड अन्तर्गत संचालित सभी स्कूलों में जाँच दल बनाकर शिक्षा के प्रति प्राप्त रिपोर्ट को जिला मुख्यालय को भेजा जायेगा। ताकि विकासखण्ड अन्तर्गत संचालित समस्त स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त होने के साथ शिक्षा में गणवक्ता ला सके।

Related Posts

होलिका दहन 2025 में 13 मार्च, गुरुवार होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च की रात्रि 11:26 बजे से 14 मार्च की दोपहर 12:29 आचार्य डॉक्टर राजेश्वरानंद स्वामी

होलिका दहन 2025 में 13 मार्च, गुरुवार को मनाया जाएगा। यह हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च…

रायपुर में रिक्शा चलाकर गिरौदपुरी में सदाराम बांधे ने बनवाया था सतनाम धर्मशाला ,ट्रस्टी ने राजगुरु बालदास को संचालन के लिए सौंपा

  0 गिरौदपुरी धाम मेला के अवसर पर सतनाम धर्मशाला , राजागुरु धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब जी को सौंपा गया सतनाम धर्मशाला गिरोदपुरी धाम का निर्माण- 24 नवंबर 1936 को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *