सुषमा के स्नेहिल सृजन”…छंद -मनहरण घनाक्षरी   मां शारदे वर दे 

शारदे आराधना से, नित-नित साधना से,
लयबद्ध गीत गाऊँ,
सुहावना स्वर दे।

‘सुषमा’ सुंदर नाम, करूँ मैं निष्काम काम,
सर्जना मैं नित करूँ,
देवी मुझे वर दे।

साहित्य सम्मान मिले, छंद-छंद ज्ञान मिले,
तूलिका समृद्ध बने,
मैया पूर्ण कर दे।

समय है अनमोल, बात बोलूँ तोल-मोल,
घमंड का घड़ा सभी,
कोने में तू धर दे।
~~~~~~~~
✍️कवयित्री सुषमा प्रेम पटेल (रायगढ़/रायपुर)
🙏🌷🙏🌷🙏🌷🙏🌷🙏🌷

  • Related Posts

    ज्ञान से गति की ओर अग्रसर छत्तीसगढ़

    वर्ष 2025-26 का बजट समावेशी विकास की ओर छत्तीसगढ़ सरकार का एक और कदम: वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी वित्त मंत्री ने विधानसभा बजट 2025-26 सामान्य चर्चा पर दिया जवाब…

    उप मुख्यमंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में कुम्हारी नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण संपन्न

    रायपुर. 5 मार्च 2025. उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में आज कुम्हारी नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *